बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन (Ajay Devgn) ने साल 1991 में, फिल्में 'फूल और कांटे' के साथ बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत की थी. लगभग तीन दशक बाद अजय देवगन ने फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) से बॉलीवुड में अपनी 100 वीं फिल्म पूरी की है.





सूत्रों के मुताबिक फिल्म 'तान्हाजी' अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. दुनिया भर में इस फिल्म ने 367 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद ये अंदाज़ा लगया जा सकता है कि अजय देवगन बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं जो अभी भी बॉलीवुड में अपना दबदबा बनाने में कामयाब हैं. तो, आइए एक नजर डालते हैं कि अजय देवगन की फिल्मों ने उनकी कमाई में कितने शून्य जोड़े और उनकी कुल कमाई कितनी है.





फोर्ब्स इंडिया की साल 2019 सेलिब्रिटी लिस्ट के अनुसार, अजय देवगन 94 करोड़ रुपये के साथ 12वें नंबर पर हैं. हालांकि उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा उन्हें अपनी फिल्मों के जरिए ही मिलता है. साथ ही अजय देवगन एक सफल प्रड्यूसर भी हैं. इसके अलावा अजय देवगन 'विमल पान मसाला', 'हाजमोला' और 'व्हर्लपूल' जैसे ब्रांडों का भी चेहरा है. कुछ रिपोर्टें बताती हैं कि फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' की सफलता के बाद उनकी नेट वर्थ लगभग 228 करोड़ रुपए की हो गई है.





पर्दे पर बड़ी-बड़ी गाड़ियों को उड़ाने वाला अजय देवगन को असल जिंदगी में महंगी गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके गैराज में कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है. वास्तव में, अजय देवगन बॉलीवुड की पहली हस्तियों में से एक हैं, जिनके पास मासेराती क्वात्रोपोर्टे (Maserati Quattroporte) हैं, जिनकी कीमत 2.8 करोड़, है. अजय ने इस कार को साल 2008 में खरीदा था.





इसके अलावा अजय देवगन एक रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू जेड 4, मर्सिडीज एस क्लास और जीएल क्लास, और ऑडी क्यू 7 जैसी शानदार कारों के भी मालिक हैं. कुछ समय पहले ही अजय ने भारत में सबसे महंगी एसयूवी, रोल्स रॉयस कलिनन खरीदी है जिसकी कीमत लगभग 6.95 करोड़ रुपये बताई जाती है. अजय उन कुछ भारतीय हस्तियों में से एक हैं, जिनके पास सिक्स-सीटर है प्राइवेट जेट भी है.