The Kapil Sharma Show: टेलीविजन एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में नज़र आएंगी. पहले ये कयास लग रहे थे कि वह शो का हिस्सा नहीं हैं लेकिन बाद में उन्होंने शूटिंग करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की जिससे ये साफ हो गया कि वह शो का हिस्सा हैं. हाल ही में अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) ने शो की शूटिंग के दौरान का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है जिसमें सुमोना से वो पूछती नज़र आ रही हैं कि वो शो के प्रोमो में क्यों नहीं दिखाई दीं.

 

पहले अर्चना कहती हैं-यह है शो में, हम इनके बगैर शो नहीं करेंगे. फिर वो सुमोना से पूछती हैं कि वो प्रोमो में क्यों नहीं दिखी थीं तो सुमोना कहती हैं-वो कभी नहीं पता चलेगा किसी को कि मैं प्रोमो में क्यों नहीं थी.फिर सुमोना मज़ाक में कहती हैं-स्टार्स को प्रोमो की जरूरत नहीं होती है. आपको बता दें कि सुमोना शो में बिलकुल नए अवतार में नज़र आएंगी. वीडियो में वह ब्लैक टॉप, ग्रे ब्लेज़र और ट्राउजर पहनी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने बालों में बन बनाया हुआ है और हाथ में कप पकड़ा हुआ है.

 

अर्चना ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा,कुछ चीजें होनी ही होती हैं सुमोना चक्रवर्ती, हमारी हैप्पी टीम. इससे पहले सुमोना एक प्रोमो मी दिखाई दी थीं जिसमें उन्होंने कहा था, अब होगा तीन गुना ज्यादा मज़ा, द कपिल शर्मा शो में.कुछ दिनों अर्चना पूरण सिंह ने भी सुमोना की शो में मौजूदगी पर कहा था, अगर आपको लगता है कि सुमोना शो का हिस्सा नहीं है तो आपको जल्द बहुत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है, सुमोना शो में हैं और वह बहुत अलग अवतार में दिखाई देंगी.आपको बता दें कि द कपिल शर्मा शो 21 अगस्त से ऑन एयर होने वाला है. 

ये भी पढ़ें: 

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इतनी खूबसूरत हैं जेठालाल के बापूजी की रियल लाइफ बीवी, तस्वीरें देख नजरें नहीं हटा पाएंगे आप

स्ट्रगल के दौर में ऐसे दिखते थे Kapil Sharma, इस फोटो में पहचानना भी हो जाएगा मुश्किल