पटना: बिहार की राजधानी पटना में दबंगों द्वारा घर में घुसकर दिव्यांग पिता और बेटी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मामला जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के पितांबरा मंदिर के अल्फाबाद कॉलोनी के पास की है, जहां शुक्रवार को दिनदहाड़े नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) में कार्यरत नर्स महालक्ष्मी देवी के घर में घुसकर दबंगों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की. वहीं, उनके परिजनों को जमकर पीटा.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
जानकारी अनुसार महालक्ष्मी शुक्रवार की सुबह अपने घर के दरवाजे के पास साफ-सफाई कर रही थी. उसी समय पड़ोस में रहने वाले बिरजू साहनी अपने बेटे त्रिलोकी और पत्नी के साथ वहां पहुंचे और नर्स व उसके परिजनों की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की घटना का वीडियो नर्स के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
बता दें कि नर्स ने पड़ोसी के खिलाफ कई बार स्थानीय थाने में, पटना के डीएम और एसपी के पास शिकायत की है, लेकिन पुलिस पूरे मामले में खानापूर्ति कर छोड़ देती है. नर्स की बेटी सिंघानी ने बताया कि पड़ोसी द्वारा दो सालों से लगातार कई बार गाली-गलौज और मारपीट की गई, जिसकी शिकायत अधिकारियों से की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
टालमटोल कर रही है पुलिस
सिंघानी ने बताया कि आज सुबह भी कई बार थाने में फोन किया, सुरक्षा की गुहार लगाई गई, लेकिन पुलिस टालमटोल कर रही है. पड़ोसी चाहते हैं कि हम अपना मकान बेचकर इलाके से चले जाए. मेरे घर में केवल मेरे पिता हैं, जो दिव्यांग हैं, वो लोग इसी बात का फायदा उठाकर हमें परेशान कर रहे हैं.
जांच के बाद कार्रवाई करेगी पुलिस
वहीं, इस मामले में आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने एबीपी न्यूज को रटा रटाया जबाब दिया. उन्होंने कहा कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: लालू यादव के बाद अब तेजस्वी को जेल भेजने की तैयारी? जानें दानिश रिजवान ने क्या कहा