Kapil Sharma Rare Photo: कॉमेडी के बेताज बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की एक पोस्ट इस समय काफी वायरल हो रही है. दरअसल, कपिल ने एक फोटो अपने इन्स्टा अकाउंट पर शेयर की है, इस फोटो में कई लोग दिखाई दे रहे हैं और ये फोटो कपिल के स्ट्रगलिंग दौर की है. कपिल ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन दिया है, ‘हमारे प्ले की रिहर्सल पूरी होने के बाद का म्यूजिकल सेशन...मुझे इस तस्वीर में ढूंढें और नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं’.
आपको बता दें कि कपिल शर्मा द्वारा शेयर की गई इस फोटो पोस्ट में उन्हें ढूंढ पाना भी मुश्किल हो रहा है. यहां तक की कपिल के फैन्स तक को उन्हें खोज पाने में काफी मशक्कत करना पड़ रही है.
आपको बता दें कि कपिल द्वारा शेयर की गई इस थ्रोबैक पोस्ट को अब तक 3.5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, इस पोस्ट पर अब तक कपिल के 2600 से ज्यादा फैन्स कमेंट भी कर चुके हैं. ये तो थी कपिल शर्मा की इस वायरल पोस्ट से जुड़ी बात अब जान लेते हैं कॉमेडियन की लाइफ से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स...क्या आपको मालूम है कि कपिल का असली नाम कपिल शर्मा नहीं बल्कि कपिल पुंज था? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल ने अपना सरनेम पुंज से बदलकर शर्मा कर लिया था क्योंकि उन्हें लगता था कि शर्मा सरनेम उनकी पर्सनैलिटी को ज्यादा सूट करेगा.
ये भी पढ़ें:
60 करोड़ के खूबसूरत घर में पूरी शानोशौकत से रहते हैं बाहुबली Prabhas, देखिए अंदर की तस्वीरें