Kannappa VFX Drive Stolen: विष्णू मांच की अपकमिंग फिल्म 'कन्नप्पा' को लेकर इन दिनों खूब चर्चा है. दरअसल फिल्म के लीड एक्टर्स के बीच के एक्शन सीन की हार्ड ड्राइव चोरी हो गई है. इसके कंफर्मेशन अब खुद 'कन्नप्पा' के मेकर्स ने दी है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए बताया है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और वे इस तरह की कायराना हरकतों से डरने वाले नहीं हैं.
'कन्नप्पा' के प्रोडक्शन हाउस 24 फ्रेम फैक्ट्री ने एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है- 'कन्नप्पा के दो लीड कैरेक्टर्स के बीच एक अहम एक्शन सीक्वेंस और महत्वपूर्ण वीएफएक्स वर्क वाली हार्ड ड्राइव को ट्रांजिट के दौरान चुरा लिया गया था. ड्राइव को हाइव स्टूडियो, मुंबई से भेजा गया था और इसे हमारे आधिकारिक प्रोडक्शन ऑफिस में डिलीवर किया जाना था.'
गैर कानूनी तरीके से इंटरसेप्ट किया गया पैकेजपोस्ट में आगे लिखा है- 'चौंकाने वाली बात ये है कि पैकेज को गैर कानूनी तरीके से इंटरसेप्ट किया गया और श्री रघु नाम के शख्स ने उस पर साइन किया था, जिसने चारिता नाम की एक महिला के निर्देशों के तहत काम किया. उनमें से कोई भी 24 फ्रेम्स फैक्ट्री का कर्मचारी, प्रतिनिधि या सहयोगी नहीं है. उनकी ये हरकत चोरी है. लगभग चार सप्ताह पहले फॉर्मल तरीके से पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी और जांच अधिकारियों को इसके पीछे के लोगों की पहचान के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.'
'हम इन कायराना कोशिशों से नहीं हिलेंगे'आखिर में पोस्ट में लिखा है- 'हम इन कायराना कोशिशों से नहीं हिलेंगे. इंसाफ पूरी ताकत से किया जाएगा और हमें यकीन है कि हमेशा की तरह सच्चाई की जीत होगी. हम जनता और मीडिया से आग्रह करते हैं कि अगर कोई पायरेटेड कंटेंट सामने आता है तो उसे न तो देखें और न ही अपलोड करें और उन कलाकारों और तकनीशियनों का साथ दें जिन्होंने इस महान कृति में सालों की मेहनत की है. ईमानदारी की जीत होगी.'
कब रिलीज होगी 'कन्नप्पा'?बता दें कि विष्णु मांचु की फिल्म 'कन्नप्पा' 27 जून 2025 को थिएटर में रिलीज होने वाली है. इस तेलुगु फिल्म में अक्षय कुमार और प्रीति मुकंदन भी अहम रोल में दिखाई देंगे.