Highest Paid Villain Of 2023: साल 2023 में जॉन अब्राहम (John Abraham) से लेकर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और बॉबी देओल (Bobby Deol) जैसे सितारे बड़े पर्दे पर विलेन बनकर छा गए. इन सभी स्टार्स की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. इस बीच एक साउथ एक्टर ने बॉलीवुड में एंट्री मारी और अपनी खलनायकी से शाहरुख खान को भी मुरीद बना लिया. उनका नाम है विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi). उन्होंने साल 2023 का सबसे महंगा विलेन बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.


रजनीकांत  से लेकर थलापति विजय तक के साथ काम किया
विजय सेतुपति कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत चुके हैं. उन्होंने रजनीकांत और थलापति विजय जैसे सितारों के साथकाम किया है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था कि मेकर्स ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. 16 की उम्र में विजय सेतुपति ने Nammavar मूवी के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन मेकर्स ने छोटी हाइट की वजह से उन्हें मना कर दिया था.




एक्टर बनने से पहले किए कई छोटे-मोटे काम
विजय सेतुपति ने एक्टर बनने से पहले कई छोटे-मोटे काम किए हैं. रिटेल स्टोर में सेल्समैन से लेकर उन्होंने फास्ट फूड शॉप में  कैशियर का काम किया है. पैसों के लिए उन्होंने फोन बूथ पर ऑपरेटर की नौकरी भी की है. दुबई में विजय सेतुपित बतौर अकाउंटेंट काम करते थे. लेकिन वह अपनी नौकरी से खुश नहीं थे, तो इंडिया वापस आ गए.






इस फिल्म ने चमकाई थी किस्मत
भारत लौटने के बाद विजय सेतुपति ने चेन्नई बेस्ड थिएटर ग्रुप Koothu-P-Pattarai को बतौर अकाउंटेंट जॉइन कर लिया और एक्टर्स को करीब से एक्टिंग करते हुए देखा. फिर उन्होंने फिल्मों में बैकग्राउंड एक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया. विजय सेतुपति को पहला लीड रोल Thenmerku Paruvakaatru फिल्म में मिला था, जिसमें उन्होंने अपनी अदाकारी के दम पर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


2023 के सबसे महंगे विलेन बने विजय सेतुपति
'मास्टर', 'विक्रम वेधा', 'विक्रम' और रजनीकांत की फिल्म 'पेट्टा' में विजय सेतुपति विलेन बनकर हीरो पर भी भारी पड़ गए थे. साल 2023 में एक्टर ने बॉलीवुड में एंट्री मारी. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में काम किया और हिंदी सिनेमा की दुनिया में छा गए. इस मूवी के लिए विजय सेतुपति को 21 करोड़ की फीस मिली थी. 






विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) जितनी फीस साल 2023 में रिलीज हुई किसी फिल्म के विलेन को नहीं मिली है. 'पठान' (Pathaan) के लिए जॉन अब्राहम (John Abraham) ने 20 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. बॉबी देओल (Bobby Deol) को 'एनिमल' (Animal) में विलेन बनने के लिए सिर्फ 4 करोड़ मिले थे. वहीं, इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) सलमान खान की 'टाइगर 3' (Tiger 3)  में खलनायक बने थे और उन्हें सिर्फ 8 करोड़ फीस मिली थी. 


यह भी पढ़ें- 'द फुल मॉन्टी' फेम Tom Wilkinson का निधन, ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर ने 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस