Vijay Deverkonda Surprise video For Fans: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा हर साल संता बनकर अपने फैन्स को एक प्यार सा सरप्राइज देते है और खुशियां बांटते हैं. पिछले साल भी विजय ने अपने इस वादे को पूरा करते हुए अपने फैन्स को खास क्रिस्मस गिफ्ट दिया, जिसके चलते उनके 100 लकी फैन्स के लिए उन्होंने मनाली ट्रिप का एलान किया. इस बीच विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) ने लकी फैंस के लिए एक सरप्राइज वीडियो शेयर किया है.
 
विजय देवरकोंडा ने फैंस के लिए शेयर किया ये वीडियो


दरअसल विजय देवरकोंडा ऐसा कर के अपने फैन्स के करीब तो आते ही लेकिन इसके साथ ही वो उन्हें कुछ ऐसी यादें और अनुभव भी देते हैं जो उनके फैन्स के साथ पूरी जिंदगी रहें और वो अपने फेवरेट सुपरस्टार से जुड़ सके.ऐसे में इस साल अपनी 'देवरा संता' पहल के तहत उन्होंने घोषणा की थी, कि 100 लकी फैन्स को उनकी तरफ से पूरी तरह से फ्री मनाली ट्रिप पर भेजा जाएगा और अब उन्होंने इस ट्रिप की कुछ झलकियां अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की है.इस वीडियो के अनुसार फैन्स ने निश्चित ही देश के विभिन्न हिस्सों से आने के बावजूद इस ट्रिप को खुलकर एंजॉय किया और एक दूसरे के साथ अच्छे से बॉन्ड किया और ये कुछ ऐसा जिसे विजय देवरकोंडा ने महसूस किया .


इस ड्रीम वैकेशन पर फैन्स को ले जाने से पहले विजय ने उनके साथ वीडियो कॉल पर बात की, कि कैसे वह फैन्स को एक मौका देना चाहते हैं और उन्हें ऐसा अनुभव देना चाहते हैं जो उनके पास कभी नहीं था. इसके बाद फैन्स ने मनाली के लिए उड़ान भरी और इस दौरान लग्जरी विला में उनकी हॉस्पिटैलिटी से लेकर हर चीज का खास ध्यान रखा गया, जिसमें कुछ एडवेंचरस स्पोर्ट भी शामिल थे, जो खुद विजय देवरकोंडा ने उनके लिए प्लान किए थे। यही नहीं इस उत्साह को और भी बढ़ाने के लिए विजय भी मनाली पहुंच गए अपने लकी फैन्स को सरप्राइज करने और उनकी मनाली ट्रिप को हमेशा हमेशा के लिए यादगार बनाने जो सभी के लिए एक इमोशनल पल भी साबित हुआ.






विजय ने लिखी फैंस के लिए खास बात


इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) ने कैप्शन में लिखा, मनाली में देवरकोंडा के फैन्स की मेजबानी करने वाले स्टेविस्टा को धन्यवाद देते हुए, साउथ एक्टर ने कहा, “मेरे 100 फैन्स और मेरी मेजबानी करने के लिए स्टेविस्टा का विशेष धन्यवाद, उनके शानदार विला में हमारे स्टे के हर पहलू को सुनिश्चित करना यादगार था.  स्टेविस्टा टीम जरिए दी जाने वाली सर्विस, फूड और एक्सपीरियंस सब कुछ बहुत शानदार और विचारशील था.


यह भी पढ़ें- Watch: भारत में कोरियाई एम्बेसी के स्टाफ मेंबर्स ने RRR के सॉन्ग 'नाटू नाटू' पर जमकर किया डांस, PM Modi ने शेयर की वीडियो