Korean Embassy Staff Dance On Natu-Natu: एसएस राजामौली की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ ने अपने फुट-टैपिंग नंबर ‘नाटू नाटू’ के लिए गोल्डन ग्लोब जीतकर और बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी के तहत ऑस्कर के लिए नॉमिनेशनल हासिल कर देश को प्राउड फील कराया है. फिल्म के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’  ने केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हर किसी की प्लेलिस्ट में अपनी जगह बनाई है.इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में कोरियाई एम्बेसी के स्टाफ मेंबर्स का ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग पर डांस करने का एक वीडियो शेयर किया है.


पीएम मोदी ने शेयर किया कोरियाई एम्बेसी स्टाफ का डांस वीडियो
सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल की टाइमलाइन पर एक वीडियो को रीट्वीट किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, "लाइवली एंड अडॉर्बेल टीम एफर्ट्स." वहीं ओरिजनल ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, "- क्या आप नाटू को जानते हैं? हम कोरियाई एंबेसी  के नाटू नाटू डांस कवर को आपके साथ शेयर कर खुश हैं. कोरियाई एम्बेसडर चांग जे-बोक एम्बेसी के मेंबर्स के साथ नाटू नाटू देखें !!" वीडियो में राम चरण और एनटीआर जूनियर के सभी आइकॉनिक हुक स्टेप्स के साथ कोरियाई स्टाफ मेंबर्स ने अपने डांसिंग स्किल को फ्लॉन्ट किया है.


नाटू नाटू’ ने पूरी दुनिया को थिरकने पर किया मजबूर
आरआरआर के जोश से भरे सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ ने पूरी दुनिया को थिरकने पर मजबूर कर दिया है. वहीं कई फेमस सेलेब्स ने भी ग्लोबली इस पॉपुलर सॉन्ग के हुक स्टेप पर डांस करने की कोशिश की है. नाटू नाटू को राहुल सिप्लिगुंज, कला भैरवा ने गाया है और एमएम कीरावनी ने इसे कंपोज किया है.


 



ब्लॉकबस्टर फिल्म है RRR
वहीं फिल्म 'आरआरआर' में एनटी रामाराव जूनियर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस ने अहम रोल प्ले किया है. यह फिल्म दो रियल लाइफ के भारतीय क्रांतिकारियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू की ब्रिटिश राज के खिलाफ अथक लड़ाई के बारे में थी. 550 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है.


ये भी पढ़ें:-Arbaaz Khan ने शाहरुख खान की होस्टिंग स्किल पर खड़े किए सवाल, बोले- 'लोगों ने उन्हें फेक पाया'