फिल्ममेकर मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म से दो नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में एंट्री ली है और पहली फिल्म से वो स्टार बनते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब लग रहा है कि जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ की रफ्तार धीमी पड़ने वाली हैं. क्योंकि इनको टक्कर देने के लिए साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म ‘किंगडम’ के साथ पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं. ये फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी.
‘किंगडम’ के साथ भौकाल मचाएंगे विजय
साउथ फिल्म स्टार विजय देवरकोंडा की फैन फॉलोइंग पैन इंडिया स्टार्स के तौर पर मानी जाती है. हिंदी भाषी इलाकों में भी विजय की फिल्मों को उतना ही पसंद किया जाता है, जितना कि साउथ के इलाकों में. अब विजय देवरकोंडा अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘किंगडम’ के साथ दर्शकों के बीच धांसू एंट्री करने जा रहे हैं. विजय की फिल्म किंगडम 31 जुलाई 2025 को रिलीज होने जा रही है.
हिंदी में ‘साम्राज्य’ होगा ‘किंगडम’ का नाम
फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है. विजय की फिल्म ‘किंगडम’ हिंदी में साम्राज्य टाइटल के साथ रिलीज होने जा रही है. 31 जुलाई को ये धांसू एक्शन थ्रिलर की वर्ल्डवाइड थिएटर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के तेलुगु संस्करण को जूनियर एनटीआर अपनी आवाज देंगे तो वहीं तमिल वर्जन के लिए सूर्या की आवाज सुनाई देगी. वहीं फिल्म के हिंदी संस्करण साम्राज्य के लिए रणबीर कपूर की आवाज का इस्तेमाल किया गया है.
भारी भरकम बजट के साथ बनी है ‘किंगडम’
फिल्म के टीजर को दर्शकों ने अच्छा खासा पसंद किया था. इस फिल्म में विजय बेहद इंटेंस लुक मे दिखाई दे रहे हैं और फिल्म में उनके किरदार को बेहद रफ टफ दिखाया गया है. फिल्म का एक्शन भी काफी रिच दिखाई दे रहा है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. खबरों की मानें तो विजय की फिल्म को करीब 100 करोड़ के बजट के साथ तैयार किया गया. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है.
ये भी पढ़ें -
तीन साल बाद टूट रही है हंसिका मोटवानी की शादी, जानिए क्या है पति से अलग होने की अफवाहों का सच