साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ तो आप सभी को याद होगी. फिल्म में अल्लू अर्जुन का दमदार किरदार देखने को मिला था. वहीं इसमें एक्टर फहाद फासिल विलेन बनकर पुष्पा से टक्कर लेते हुए नजर आए थे. उन्होंने भी अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में गहरी जगह बनाई थी. वहीं अब एक बार फिर वो सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार वो अपनी एक्टिंग नहीं मोबाइल फोन की वजह से चर्चा में हैं. जानिए फोन में क्या है खासियत  

कीपैड फोन यूज करते हैं फहाद फाजिल

दरअसल फहाद फाजिल हाल ही में अपनी अपकमिंग मूवी के मूहुर्त पर स्पॉट किए गए थे. इस दौरान उन्हें एक लग्जरी कीपैड वाले मोबाइल पर बात करते हुए देखा गया था. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खासी वायरल भी हो रही हैं. इसे देख हर किसी को लगा था कि इतने बड़े एक्टर होकर भी फहाद कीपैड फोन क्यों यूज कर रहे हैं.

कितनी है फहाद के फोन की कीमत?

अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि ये एक सिंपल सा फोन है तो आपको बता दें कि इसकी कीमत लाखों रुपए की है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार फहाद के फोन की कीमत 10 लाख रूपए के करीब है. एक्टर का ये फोन Vertu Ascent रेट्रो क्लासिक कीपैड फोन है. जिसे टाइटेनियम और सैफायर क्रिस्टल्स से बनाया गया है.  

साल 2008 में लॉन्च हुआ था ये फोन

फहाद के पास नजर आया ये फोन साल 2008 में लॉन्च हुआ था. इस वक्त इसकी कीमत 5 लाख रुपये से शुरू होती थी. हालांकि अब इस फोन की कंपनी बंद हो गई है. लेकिन आज भी ये कीमत में आईफोन को पीछे छोड़ता है.

फहाद फाजिल इन फिल्मों में आएंगे नजर

‘पुष्पा 2’ के बाद फहाद को ‘आवेश्म’, ‘मालिक’ और ‘वेट्टायन’ जैसी फिल्मों में देखा गया था. अब एक्टर ‘मारेसान’ में दिखाई देंगे. उनकी ये फिल्म 25 जुलाई से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जिसका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  

ये भी पढ़ें -

एक बार में 40 समोसे खा जाती है ये एक्ट्रेस, फिर भी फिटनेस में देती है मलाइका अरोड़ा को टक्कर, जानें- कौन हैं ये हसीना