Varun Tej and Lavanya Tripathi Wedding Video: वरुण तेज कोनिडेला और उनकी लेडी लव लावण्या त्रिपाठी इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस कपल ने हाल ही में इटली के टस्कनी में ड्रीमी वेडिंग की थी. वरुण और लावण्या की ग्रैंड वेडिंग में उनके टॉलीवुड के मेगा कजिन ब्रदर-सिस्टर्स सहित उनके करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुआ था. फिलहाल न्यूली वेड कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन सबके बीच वरुण और लावण्या की वेडिंग वीडियो से जुड़ी बड़ी खबर आ रही हैं.

Continues below advertisement

करोड़ों में बिके वरुण-लावण्या की शादी की वीडियो के राइट्स्पिंकविला की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक न्यूली वेड वरुण तेज कोनिडेला और लावण्या त्रिपाठी ने अपनी शादी की फिल्म के ओटीटी दिग्गज, नेटफ्लिक्स को बेच दिए हैं. गौरतलब है कि कपल की शादी के वीडियो के स्पेशल राइट्स खरीदने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उन्हें 8 करोड़ की मोटी रकम का भुगतान किया है. गौरतलब है कि इससे पहले नेटफ्लिक्स ने नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी की फिल्म के राइट्स भी खरीदे थे.

वरुण- लावण्या ने हैदराबाद में दिया ग्रैंड रिसेप्शनबता दें कि इटली में ग्रैंड वेडिंग के बाद वरुण तेज और लावण्या ने हाल ही में हैदराबाद में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की थी. रिसेप्शन में नई नवेली दुल्हन लावण्या ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस, प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पेयर किया था. उन्होंने अपने लुक को ग्लैम मेकअप के साथ कंपलीट किया था जिसमें विंग्ड आईलाइनर, रेड लिपस्टिक, बिंदी शामिल थी. इस दौरान लावण्या सिंदूर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई थीं. दूसरी ओर, वरुण ने ब्लैक कलर का  बंदगला सूट पहना था जिसे उन्होंने गोल्डन कलर की जैकेट के साथ पेयर किया था. वरुण भी अपने रिसेप्शन में बेहद हैंडसम लग रहे थे.

Continues below advertisement

 

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने एक नवंबर को की थी शादीबता दें कि वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने कुछ सालों तक डेटिंग के बाद जून 2023 में सगाई की थी. कपल ने 1 नवंबर, 2023 को इटली के टस्कनी में अपने परिवार और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे. वरुण तेज ने अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन की गई क्रीम-गोल्ड शेरवानी पहनी थी, जबकि लावण्या त्रिपाठी ने भी मनीष मलहोत्रा द्वारा डिजाइन की गई कांचीपुरम साड़ी पहनी थी. इस जोड़ी को अश्विन मावले और हसन खान ने स्टाइल किया था. फिलहाल इनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं.

 

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने डीपफेक वीडियो के खिलाफ Rashmika Mandanna के लिया स्टैंड, 'पुष्पा' एक्ट्रेस ने बिग बी को यूं कहा थैंक्यू