Trisha Krishnan on AIADMK Leader: साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक फिल्म 'लियो' भी थी जिसमें साउथ सुपरस्टार विजय के धांसू एक्शन सीन देखने को मिले. इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के काम को भी खूब पसंद किया गया. तृषा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एआईएडीएमके राजनीतिक पार्टी के पूर्व नेता एवी राजू ने में तृषा के खिलाफ विवादित बयान दिया था. अब एक्ट्रेस का इसपर रिएक्शन आया है.


एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है और ऑफिशियल एक्स पर भी उनका गुस्सा देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा है कि वो एआईएडीएमके राजनीतिक पार्टी के पूर्व नेता एवी राजू के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी.


इस राजनेता पर भड़कीं तृषा कृष्णन
एक्ट्रेस तृषा कृष्णन पर तंज कसते हुए एआईएडीएमके राजनीतिक पार्टी के पूर्व नेता एवी राजू ने विवादित बयान दे दिया था. इसपर एक्ट्रेस का गुस्सा फूट गया है और उन्होंने नेता को कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दे दी है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, 'लो लिव्स और गिरे हुए इंसानों को बार-बार देखना गिरा हुआ है जो फायदे के लिए किसी भी लेवल तक गिर सकते हैं. ये तय है,जरूरी और सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब से मेरे डिपार्टमेंट से जो भी कहा और किया जाना चाहिए वह होगा.''






क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एवी राजू ने कहा था, 'एक्ट्रेस को एक विधायक ने रिसॉर्ट पर बुलाया था, जिसके लिए उन्हें मोटी रकम दी गई थी.' इस तरह के आरोप लगाने पर तृषा भड़क गई हैं और इस बयान पर तृषा ने प्रतिक्रिया दी है. एक्ट्रेस ने एवी राजू का नाम लिए बिना कड़ी चेतावनी दी है और इसपर साउथ डायरेक्टर चेरण ने भी तृषा का साथ देते हुए नेता पर नाराजगी जताई है.






इन फिल्मों का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस
बता दें कि तृषा ने साउथ की तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. उनकी फेमस फिल्मों में 'लियो', '96', 'पोन्नियिन सेल्वन' के दोनों पार्ट्स, 'गिल्ली', 'रायन' और 'खट्टा-मीठा' जैसी फिल्में हैं.


यह भी पढ़ें: Annu Kapoor Birthday Special: अन्नू कपूर की वजह इस एक्टर को मिली थी कम फीस, बोनी कपूर ने कर दिया था हंगामा