Rakesh Master Passes Away: तेलुगू के फेमस कोरियोग्राफर राकेश मास्टर का रविवार को 53 साल की उम्र में निधन हो गया. राकेश मास्टर की मौत की खबर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शो की लहर दौड़ गई है. तमाम सेलेब्स और फैंस ने कोरियोग्राफर के निधन पर दुख जताया है.


आउटडोर शूटिंग के बाद बीमार पड़ गए थे राकेश
वहीं आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की फेमस हस्ती राकेश एक हफ्ते पहले विशाखापत्तनम में एक आउटडोर शूटिंग के बाद हैदराबाद लौटे थे और बीमार पड़ गए थे. हालत बिगड़ने पर उन्हें हैदराबाद के गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया ना जा सका. राकेश ने रविवार शाम को अंतिम सांस ली.वहीं डॉक्टरों के मुताबिक राकेश के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.  वह डायबीटिज से भी पीड़ित थे और गंभीर मेटाबॉलिक एसिडोसिस से पीड़ित थे. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. 


राकेश मास्टर ने डांस रियलिटी शो से शुरू किया था करियर
दिवंगत कोरियोग्राफर राकेश मास्टर ने अपना करियर 'आटा' और 'धी' जैसे डांस रियलिटी शो से शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी. उन्होंने लगभग 1,500 फिल्मों के लिए कोरियोग्राफर के रूप में काम किया और कई हिट गाने दिए. 


राकेश मास्टर ने साउथ के कई बड़े एक्टर्स संग किया था काम
तिरुपति में जन्मे राकेश का असली नाम एस. रामाराव था. उन्होंने डांस मास्टर के रूप में अपना करियर शुरू करने से पहले कुछ समय के लिए हैदराबाद में मास्टर मुक्कू राजू के अधीन काम किया था. उन्होंने वेंकटेश, नागार्जुन, महेश बाबू, राम पोथिनेनी और प्रभास जैसे कई टॉप एक्टर्स के साथ काम किया. हालांकि कुछ समय के लिए वे इंडस्ट्री से दूर भी रहे. टॉप टॉलीवुड कोरियोग्राफर शेखर मास्टर भी राकेश मास्टर के शिष्य हैं. 


यह भी पढ़ें: Adipurush पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- 'रामायण के साथ ये भयानक मजाक'