The Family Star Box Office day 4: विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की ‘द फैमिली स्टार' 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस मूवी को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अच्छी शुरुआत हुई थी. लेकिन अब फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. वीकेंड पर भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, जबकि इस हफ्ते दूसरी और कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. संडे को भी फिल्म का कलेक्शन कुछ खास नहीं हैं. इसी बीच अब सोमवार की कमाई के शुरआती आंकड़े समाने आ गए हैं....


जानें मंडे टेस्ट में कितनी पास हुई फिल्म
परशुराम पेटला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर  5.75 करोड़ रुपये कमाए थे. उम्मीद थी कि वीकेंड पर विजय की फिल्म अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. कमाई हर दिन घटती जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये फिल्म मंडे टेस्ट में कितनी पास हो पाई है...



  • सैकनिल्क के मुताबिक 'फैमिली स्टार' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन रात 10:45 बजे तक 1.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.  हालांकि, ये अर्ली एस्टिमेट है. फाइनल आंकड़े आने के बाद कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 

  • वहीं चार दिनों की अब तक की कुल कमाई 13.55  करोड़ रुपये हो चुकी है.


अगर इसी रफ्तार से फैमिली स्टार' की कमाई रही है, तो फिल्म की लागत निकाल पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा. वैसे भी ये वीकेंड फिल्म के लिए बेहद अहम था. बता दें कि फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए है. 


फिल्म की कहानी
फिल्म में गोवर्धन (विजय देवरकोंडा) नाम के एक मिडिल क्लास लड़के की कहानी दिखाई गई है. वे अपने परिवार से बेहद प्यार करता है और उनके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है. उसपर अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारियां होती हैं. वहीं फिल्म में मृणाल ठाकुर उनकी लव लेडी की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना का भी गेस्ट अपीयरेंस है.



इस रॉम-कॉम फिल्म में विजय और मृणाल के अलावा दिव्यांशा कौशिक, अजय घोष और वासुकी जैसे एक्टर्स भी हैं. वहीं भारत में रिलीज होने से एक दिन पहले 'फैमिली स्टार का प्रीमियर अमेरिका में हुआ था. बता दें कि ये फिल्म तेलुगु, तमिल और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई है.


ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Teaser: साड़ी, झुमके और घुंघरू पहने फ्लावर नहीं 'पुष्पा राज' का दिखा फायरी अंदाज, रिलीज हुआ 'पुष्पा 2' का धांसू टीजर