Dhanush-Aishwaryaa Divorce: साउथ स्टार धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत अब हमेशा के लिए जुदा हो चुके हैं. दोनों की शादी अब टूट गई है, शादी के 18 साल बाद साउथ के इस मशहूर कपल ने अलग होने का फैसला लिया है. वहीं अब दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है.


टूट गया धनुष और ऐश्वर्या का 18 साल का रिश्ता
बता दें कि कपल ने साल 2022 में ही इस शादी को खत्म करने का फैसला ले लिया था. इस वजह से दोनों एक दूसरे से अलग भी रह रहे थे. वहीं सेपरेशन की घोषणा कपल ने सोशल मीडिया पर भी की थी. लेकिन फिर बीच में खबर आई कि दोनों साथ हो गए हैं. वहीं अब तलाक की खबर सामने आने के बाद फैंस को हैरान कर दिया है. बता दें कि दोनों स्टार्स की आपसी सहमती से ये फैसला लिया गया है और जल्द ही इस याचिका पर सुनवाई होगी. 


बता दें कि धनुष और ऐश्वर्या ने साल 2004 में बड़े धूमधाम से शादी रचाई थी. नों की पहली मुलाकात साल 2003 में एक फिल्म के सेट पर हुई थी. वहीं इस शादी से दोनों के दो बेटे भी हैं, जिनका नाम यात्रा और लिंगा है.


अलग होने के बाद भी हैं अच्छे दोस्त
वहीं अलग होने के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं. कई मौके पर कपल को एक दूसरे का सपोर्ट करते हुए देखा जा चुका है. कुछ दिन पहले ही में धनुष ने अपनी बीवी ऐश्वर्या की फिल्म लाल सलाम को सोशल मीडिया पर चीयर किया था. वहीं बच्चों के खातिर भी दोनों कई बाद स्पॉट हुए हैं. 


इस फिल्म में आएंगे नजर
धनुष के वर्कफ्रंट की बात करें इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई  'कैप्टन मिलर' को दर्शको की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं अब धनुष अपनी अगली फिल्म 'रायन' लेकर आने वाले हैं. बता दें कि ये धनुष की यह 50वीं फिल्म होगी.



 ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Teaser: साड़ी, झुमके और घुंघरू पहने फ्लावर नहीं 'पुष्पा राज' का दिखा फायरी अंदाज, रिलीज हुआ 'पुष्पा 2' का धांसू टीजर