The Family Star Box Office Day 3: विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर 'द फैमिली स्टार' 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दर्शकों को विजय और मृणाल की कैमिस्ट्री पसंद आ रही है. वहीं इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, जिसका फायदा 'द फैमिली स्टार' को मिल सकता है. इसी बीच अब तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.


जानें संडे को कैसा रहेगा 'द फैमिली स्टार' कलेक्शन?
परसुराम पेटला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं बॉक्स ऑफिस की डिसेंट शुरुआत हुई  थी. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 5.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिला जिस वजह से शनिवार को सिर्फ 3.2 करोड़ रुपये ही बटोर पाई. ऐसे में आइए जानते हैं कि संडे को विजय देवरकोंडा की फिल्म का कैसा हाल है.



  • सैकनिल्क के मुताबिक 'फैमिली स्टार' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन रात 11 बजे तक 3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.  हालांकि, ये अर्ली एस्टिमेट है. फाइनल आंकड़े आने के बाद कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 

  • वहीं तीन दिनों की अब तक की कुल कमाई 11.95 करोड़ रुपये हो चुकी है.


उम्मीद है कि रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल आए. 60 करोड़ रुपए के बजट से बनी ‘द फैमिली स्टार’ फिलहाल अपनी लागात निकाल पाने से कोसों दूर है. 


फिल्म की कहानी
फिल्म में गोवर्धन (विजय देवरकोंडा) नाम के एक मिडिल क्लास लड़के की कहानी दिखाई गई है. वे अपने परिवार से बेहद प्यार करता है और उनके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है. उसपर अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारियां होती हैं. वहीं फिल्म में मृणाल ठाकुर उनकी लव लेडी की भूमिका निभा रही हैं. बता दें कि फिल्म में रश्मिका मंदाना का भी गेस्ट अपीयरेंस है.



बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई हैं ये फिल्में
वहीं 'फैमिली स्टार' के साथ बॉक्स ऑफिर पर 'दुकान' भी रिलीज हुई थी. लेकिन ये फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर शैतान, 'क्रू', 'द गोट लाइफ' छाई हुई है. ये तीनों फिल्म दमदार कमाई कर रही हैं. 


ये भी पढ़ें: 19 फिल्में हुईं फ्लॉप, जुड़वा बच्चों को खोया! अब 14 साल का 'वनवास' खत्म कर कमबैक करने जा रहा ये बॉलीवुड एक्टर