Kalki 2898 AD Release Date: 'सालार: पार्ट वन-सीजफायर' की सफलता के बाद सभी की नजरें प्रभास की अगली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' पर हैं. ये फिल्म प्रभास के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे. फिल्म इसी साल 9 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन खबर है कि इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है.


फिलहाल तो 9 मई को फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन कुछ खबरों में इसकी डेट में बदलाव होने की बात कही जा रही है. चलिए आपको बताते हैं फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी कुछ अहम बातें.


क्या बदलेगी 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज डेट?


भारत में लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत 19 अप्रैल से हो रही है जो 1 जून तक चलेगा. देश के अलग-अलग हिस्सों में मतदान की तारीखों का चयन किया गया है. फिल्म कल्कि 2898 एडी साउथ की ओरिजनल फिल्म है जो अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 13 मई को मतदान होने हैं, वहीं फिल्म 9 मई को रिलीज होगी. मतदान वाले दिन सबकुछ बंद रहता है तो उसका असर फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है.






ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज डेट अब 9 मई नहीं बल्कि 30 मई हो गई है, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही मेकर्स करेंगे. इस खबर को सोर्स ने कंफर्म किया है लेकिन आधिकारिक तौर पर ये बात सामने नहीं आई है. तो आपको फिलहाल ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करना चाहिए.


क्या है 'कल्कि 2898 एडी' का बजट?


फिल्म कल्कि 2898 का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 600 करोड़ के आस-पास है. हिंदू धर्म के कई ग्रंथों में लिखा है कि कलयुग में जब घोर पाप बढ़ेगा तब भगवान विष्णु के अगले अवतार भगवान कल्कि का जन्म होगा. खबर है कि फिल्म कल्कि 2898 एडी इसी पर आधारित होगी. ये फिल्म ओरिजनल तेलुगू भाषा में बनी है, लेकिन इसे सिनेमाघरों में तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन दुलकर सलमान और दिशा पटानी जैसे कलाकार नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें: करोड़ों का है बंगला, लग्जरी है वैनिटी वैन, ऐसी शाही जिंदगी जीता है साउथ का ये सुपरस्टार, जानें नेटवर्थ