Allu Arjun Birthday: साउथ के स्टाइलिश स्टार के नाम से मशहूर अल्लू अर्जुन आज 8 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपनी दमदमार एक्टिंग और स्टाइल से पुष्पाराज लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वैसे तो अल्लू अर्जुन साउथ में पहले से ही पॉपुलर थे, लेकिन 'पुष्पा' की रिलीज के बाद से वे पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. पूरी दुनिया उनके काम की कायल है.


अल्लू अर्जुन सिर्फ इंस्टा पर सिर्फ 1 शख्स को करते हैं फॉलो 
उनका क्रेज ग्लोबल हो चुका है और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वे जो कुछ भी बोलते हैं, पहनते हैं...  फैंस उनके बारे में सब कुछ जानने के लिए बेताब रहते हैं. इंस्टाग्राम पर अल्लू अर्जुन को 25.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पुष्पा स्टार सिर्फ एक शख्स को फॉलो करते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन है वो लकी इंसान...


ये शख्स उनके दिल के बेहद करीब है
अल्लू अर्जुन वैसे तो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वे अपने फैंस को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट्स देते रहते हैं. लेकिन इंस्टाग्राम पर पुष्पाराज सिर्फ एक ही इंसान को फॉलो कर रहे हैं. ये खास इंसान कोई और नहीं बल्कि उनकी लेडी लव अल्लू स्नेहा रेड्डी हैं. जी हां, अल्लू अर्जुन इंस्टा पर सिर्फ अपनी पत्नी को फॉलो करते हैं. इसके अलावा उन्होंने कभी किसी को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है. 


साल 2003 में किया था डेब्यू
बता दें कि अल्लू अर्जुन को फिल्म इंडस्ट्री में 2 दशक के ज्यादा का समय हो चुका है और वे लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. साल 2003 में आई फिल्म 'गंगोत्री' से उन्होंने अपना डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'रेस' 'गुर्रम', 'जुलायी' जैसी तेलुगु की कई बेहतरीन फिल्में दीं.


इस दिन रिलीज होगी 'पुष्पा 2'
वहीं साल 2021 में आई पुष्पा' अल्लू अर्जुन के लिए मील का पत्थर साबित हुुई. इस पैन इंडिया फिल्म ने अल्लू अर्जुन को न केवल नार्थ बल्कि पूरी दुनिया में स्टार बना दिया. पुष्पा का जादू देशभर में चढ़कर बोला. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. वहीं अब जल्द ही इस फिल्म का अगला पार्ट आने वाला है. इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.



ये भी पढ़ें: 19 फिल्में हुईं फ्लॉप, जुड़वा बच्चों को खोया! अब 14 साल का 'वनवास' खत्म कर कमबैक करने जा रहा ये बॉलीवुड एक्टर