The Family Star Box Office Collection Day 2: करीना कपूर की 'क्रू' और पृथ्वीराज की 'द गोट लाइफ' के शोर के बीच 5 अप्रैल को विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'द फैमिली स्टार' ने सिनेमाघरों में दस्तक दिया है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर डिसेंट ओपनिंग मिली है. दर्शकों की तरफ से इस रोमांटिक फैमिली एंटरटेनर फिल्म की पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऑडियंस को विजय की मृणाल की फ्रेश जोड़ी खूब भा रही है. वहीं फिल्म में रश्मिका मंदाना भी गेस्ट रोल में नजर आ रही हैं.  इसी बीच अब दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं....


जानिए 'फैमिली स्टार' दूसरे दिन कितनी करेगी फिल्म
परशुराम के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म  को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. बता दें कि 'फैमिली स्टार' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5.75 करोड़ का बिजनेस किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि शनिवार को फिल्म की कमाई..



  • सैकनिल्क के मुताबिक 'फैमिली स्टार' ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 10:30 बजे रात तक 4 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 
    हालांकि ये अर्ली एस्टिमेट है. फाइनल आंकड़े आने के बाद कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 

  • वहीं दो दिनों की अब तक की कुल कमाई 9.75 करोड़ रुपये हो चुकी है.


वहीं इन आंकड़ो को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है. वहीं पहले वीकेंड की कमाई के आंकड़े सामने आने के बाद ये पता तो जरूर चल जाएगा कि 'द फैमिली स्टार' हिट होगी या फ्लॉप. विजय की इस फिल्म का बजट 50 करोड़ का बताया जा रहा है.


कहानी
फैमिली स्टार में एक विजय देवरकोंड़ा ने एक मिडिल क्लास लड़के का रोल प्ले किया है, जो अपने परिवार के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है. वहीं फिल्म में मृणाल ठाकुर उनकी लव लेडी की भूमिका निभा रही हैं. 


बॉक्स ऑफिस पर दुकान से हुआ क्लैश 
5 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर 'फैमिली स्टार' के साथ 'दुकान' की भिड़ंत हुई है. सरोगेसी पर आधारित इस फिल्म में मोनिका पंवार लीड रोल में हैं. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और पहले ही दिन औंधे मुंह गिर गई. मूवी ने अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 7 लाख रुपये की कमाई की है.  



ये भी पढ़ें: Maidaan First Movie Review: 'मैदान' में अजय देवगन की परफॉर्मेंस के हो जाएंगे कायल, आखिरी के 30 मिनट सीट से उठने नहीं देंगे