Telangana Assembly Elections 2023: आज तेलंगाना के 119 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बार चुनाव में 2290 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. राज्य में सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया था जो शाम 6 बजे तक चलेगा. ऐसे में टॉलीवुड सितारे भी बढ़-चढ़कर अपना वोट देने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. चिरंजीवी, राणा दग्गूबाती, जूनियर एनटीआर से लेकर एस एस राजामौली तक ने अपनी फैमिली के साथ वोट दिया.


वोट डालने के लिए कई साउथ स्टार्स हैदराबाद पहुंचे. आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणति और मां शालिनी नंदमुरी के साथ वोट देने मतदान केंद्र पहुंचे. वहीं राणा दग्गूबाती और मेगास्टार चिरंजीवी ने भी लाइन में लगकर अपना वोट दिया. मतदान केंद्र से एक्टर्स की वीडियोज सामने आई हैं.














एसएस राजामौली ने फ्लॉन्ट किया इलेक्ट्रॉल इंक
फिल्म निर्माता एसएस राजामौली अपनी पत्नी रमा राजामौली के साथ वोट देने गए थे. मतदान के बाद मेकर ने एक्स अकाउंट पर अपनी वाइफ के साथ एक सेल्फी पोस्ट की. इस दौरान राजामौली और उनकी पत्नी इलेक्ट्रॉल इंक फ्लॉन्ट करते नजर आए. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- हमने किया? क्या तुमने? एक गौरवान्वित मतदाता बनें.






एमएम कीरावनी ने भी की वोट देने की अपील
ऑस्कर विनर म्यूजिशियन, पद्मश्री एमएम कीरावनी ने भी अपना वोट डाला. इसके साथ ही उन्होंने सभी से वोट देने की अपील की. मतदान केंद्र से बाहर निकलते हुए उन्होंने मीडिया से बात की और कहा, हर किसी को अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करना चाहिए...यह कोई छुट्टी नहीं है.






अल्लू अर्जुन ने भी डाला वोट
अल्लू अर्जुन भी अपना वोट डालने हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके पहुंचे थे. अल्लू अर्जुन को मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े देखा गया.



इसके बाद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर अपना इलेक्ट्रॉल इंक फ्लॉन्ट करते हुए सभी से वोट देने की अपील की. उन्होंने लिखा- 'अपना वोट डालें.'


ये भी पढ़ें: Low Budget Films On OTT: 'विक्की डोनर' से लेकर 12th Fail तक, कम बजट में बनीं इन फिल्मों ने उड़ाया बॉक्स ऑफिस पर गर्दा! इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर हैं अवेलेबल