Tamannah Bhatia Kashi Vishwanath:  साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हमेशा सुर्खियों में रही हैं. तमन्ना को आखिरी बार मलयालम फिल्म 'बांद्रा' में देखा गया था. फिलहाल ‘बाहुबली 2’ एक्ट्रेस उत्तर प्रदेश के वाराणसी की आध्यात्मिक यात्रा पर हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया. इस दौरान तमन्ना महादेव की भक्ति में लीन नजर आईं


महादेव की भक्ति में लीन हुईं तमन्ना भाटिया
तमन्ना ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर महादेव की पूरा अर्चना की और माथा भी टेका. भोले बाबा की भक्ति में लीन एक्ट्रेस ने अपनी काशी विश्वनाथ मंदिर की यात्रा की तस्वीरें  अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए तमन्ना ने कैप्शन में लिखा, "हर हर महादेव." मंदिर में दर्शन के दौरान तमन्ना ग्रीन कलर के चिकनकारी सूट में नजर आईं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और उनकी सादगी फैंस का दिल जीत रही है.


 






तमन्ना ने कामाख्या मंदिर का भी किया था दौरा
वाराणसी जाने से पहले तमन्ना भाटिया ने असम के गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर का भी दौरा किया था. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.   बता दें कि तमन्ना वाराणसी में अपनी तेलुगु फिल्म 'ओडेला 2' की शूटिंग कर रही हैं. फिलहाल अभिनेत्री की पाइपलाइन में कुछ शानदार प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें 'अरनमनई 4', 'वेदा' और 'स्त्री 2' शामिल हैं.


 






तमन्ना को हाल ही में इंडस्ट्री में हुए थे 19 साल
इन सबके बीच बता दें कि तमन्ना भाटिया ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 19 साल पूरे किए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके लिए काजल अग्रवाल सहित कई ने बधाई भी दी थी. जिस पर आभार जताते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था,  "बहुत बहुत थैंक्यू काजू, इन सालों में आपका अटूट सपोर्ट और प्यार अविश्वसनीय से कम नहीं है. यह आप जैसे दोस्त हैं जो इस जर्नी को सार्थक बनाते हैं. मेरे सभी अमेजिंग फैंस का डेडिकेशन और समर्पण काफी इंस्पायरिंग रहा है और ये मेरे काम के पीछे ताकत है. मैं ऐसी फिल्में बनाना जारी रखने का वादा करती हूं जो आप सभी को पसंद आएं. अभी और कईं अमेजिंग साल आने वाले हैं जो प्यार और अनगिनत यादों से भरे हुए होंगे."


और पढ़ें: Shoaib ने पूरा किया पत्नी को दिया वादा, 'झलक दिखला जा' होते ही इस खास जगह फैमिली संग निकले एक्टर