RRR Director SS Rajamouli: साउथ के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने इंडियन सिनेमा को ‘आरआरआर’ (RRR) और ‘बाहुबली’ जैसी ब्लॉबस्टर फिल्में दी है. वहीं 29 जून को फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर एक गुड न्यूज सामने आई है. दरअसल, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने जूनियर एनटीआर, राम चरण, एमएम कीरावनी, केके सेंथिल कुमार, चंद्रबोस और साबू सिरिल को एकेडमी अवॉर्ड में मेंबर के तौर पर शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया. लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में फिल्म के डायरेक्ट का नाम शामिल नहीं था. जिसपर अब खुद राजामौली (SS Rajamouli) ने रिएक्शन दिया है.


एकेडमी अवॉर्ड्स की लिस्ट में इन लोगों का नाम शामिल


दरअसल, 29 जून को एकेडमी अवॉर्ड्स ने वो लिस्ट जारी की है. जिसमें उन निर्देशकों और एक्टर्स के नाम है जिन्हें अवॉर्ड्स के लिए इनवाइट किया गया है. बता दें कि इस लिस्ट में टीम ‘आरआरआर’ के 6 सदस्यों को नाम है. जिसमें एसएस राजामौली का नाम नहीं दिखा. वहीं अब इसको लेकर राजामौली ने एक ट्वीट किया है.



आरआरआर को एसएस राजमौली ने दी बधाई


अपने ट्वीट में राजामौली ने लिखा, "बेहद गर्व है कि हमारी ‘आरआरआर’ टीम के 6 सदस्यों को इस साल अकादमी पुरस्कारों के सदस्यों के रूप में आमंत्रित किया गया है. तारक, चरण, पेद्दन्ना, साबू सर, सेंथिल और चंद्रबोस गारू को बधाई, साथ ही सभी सदस्यों को बधाई.." वहीं डायरेक्ट की इस पोस्ट पर अब फिल्म के फैंस भी खूब प्यार बरसा रहे हैं और सभी लोगों बधाई दे रहे हैं.


राम चरण-एनटीआर के अलावा फिल्म में हैं ये स्टार्स


बता दें कि ‘आरआरआर’ की कहानी दो तेलुगु क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीतारमा राजू और कोमाराम भीम के की जिंदगी पर आधारित है. जिनकी किरदार सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर ने निभाई है. फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी, ओलिविया मॉरिस और समुथिरकानी भी अहम भूमिकाओं में हैं.


यह भी पढ़ें-


72 Hoorain को मिला था ‘ए’ सर्टिफिकेट, ट्रेलर की रिलीज पर रोक को लेकर CBFC ने कहा, 'भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही हैं'