SS Rajamauli Bought Salaar: प्रभास की 'सालार: पार्ट वन-सीजफायर' को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और फिल्म का पहला टिकट साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस एस राजामौली ने खरीदा है. बाहुबली डायरेक्टर ने टिकट खरीदने के बाद 'सालार' की कास्ट के साथ पोज देते हुए फोटो भी खिंचवाई है जिसे मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.


पोस्ट की गई तस्वीर में एसएस राजामौली के साथ 'सालार' के मेकर और कास्ट के साथ दिखाई दे रहे हैं. फोटो में फिल्म के लीड एक्टर प्रभास, प्रशांत नील और पृथ्वीराज सुकुमारन भी दिखाई दे रहे हैं. मेकर्स ने फोटो पोस्ट कर कहा, 'दिग्गज निर्देशक एस एस राजामौली ने निज़ाम में #SalaarCeaseFire का पहला टिकट खरीदा.'






पृथ्वीराज ने कही थी ये बात
इससे पहले 'सालार' के एक्टर पृथ्वीराज ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में फिल्म को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा, प्रशांत नील ने मुझे कहानी तब सुनाई जब वह केजीएफ 2 की शूटिंग कर रहे थे. मैं न सिर्फ  इस बात से खुश था कि उन्होंने मुझे वरदा के तौर पर इमैजिन किया, बल्कि यह है यह मेरे पिछले कुछ समय में पढ़ी गई बेस्ट स्क्रिप्टों में से एक है. मैंने विश्वास की छलांग लगाई और मेरा मानना ​​है कि इसका फल मिला क्योंकि प्रशांत ऐसे निर्देशक हैं जो पूरे शॉट को बदल देंगे. 


22 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि कई बार प्रभास की फिल्म 'सालार' की रिलीज डेट टाली जा चुकी है और अब फिल्म 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. पहले फिल्म शाहरुख खान की 'डंकी' के साथ रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें: Animal Box Office Collection Day 16: वीकेंड पर 500 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है 'एनिमल'! अब इंचभर ही दूर है कलेक्शन, जानें 16वें दिन के आंकड़े