Sreenivas Bellamkonda On Rashmika Dating: रश्मिका मंदाना और श्रीनिवास बेलमकोंडा को हाल के दिनों में एक साथ कुछ इवेंट्स और मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इसके बाद दोनों के डेटिंग के रूमर्स उड़ने लगे. वहीं ‘छत्रपति’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे श्रीनिवास ने अब फाइनली रश्मिका को डेट करने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर सच क्या है.


रश्मिका और श्रीनिवास के डेटिंग के थे रुमर्स
हाल की रिपोर्टों में दावा किया गया था कि एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ अपने कथित रिश्ते को खत्म करने के बाद रश्मिका श्रीनिवास बेलमकोंडा को डेट कर रही हैं. हालांकि रश्मिका ने ना तो अभी तक विजय के साथ अपने कथित ब्रेकअप और ना ही श्रीनिवास के साथ अपने कथित रिलेशनशिप पर रिएक्ट किया है. इन सबके बीच बेलमकोंडा ने ये कंफर्म कर दिया है कि वे रश्मिका को डेट नहीं कर रहे हैं.


रश्मिका को डेट करने के रुमर्स पर श्रीनिवास ने क्या कहा?
सिद्धार्थ कन्नन के चैट शो पर बात करते हुए श्रीनिवास बेलामकोंडा ने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह कैसे आया, मुझे लगता है कि यह बिल्कुल बेसलेस है क्योंकि हम सिर्फ अच्छे दोस्त थे और हम वास्तव में एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से टकरा गए थे. हम दोनों हैदराबाद से हैं और हम मुंबई आते रहते हैं  इसलिए ऐसा लगता है कि हम कई बार एक-दूसरे से टकराते रहते हैं. लेकिन शायद ही एक या दो बार उन्होंने (पैपराज़ी) हमें एयरपोर्ट से बाहर आते हुए देखा हो. यही है बस."


रश्मिका के बारे में श्रीनिवास ने क्या कहा?
रश्मिका के बारे में बोलते हुए तेलुगु एक्टर ने आगे कहा, "हमेशा एनर्जेटिक रहें. हमेशा उस एनर्जी को लाएं. जब भी वह एक कमरे में होती हैं, तो वह बहुत एनर्जी लेकर आती हैं. वह इतनी वाइब्रेंट हैं कि मुझे लगता है कि उन्हें इसे खोना नहीं चाहिए."


रश्मिका और श्रीनिवास वर्क फ्रंट
बता दें कि रश्मिका को आखिरी बार विजय-स्टारर तमिल फिल्म ‘वारिसु’ में देखा गया था. उनके पास पाइपलाइन में संदीप रेड्डी वांगा की हिंदी फिल्म ‘एनिमल है’. इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. वहीं  श्रीनिवास बेलमकोंडा ‘छत्रपति’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन वीवी विनायक ने किया है और इसे एसएस राजामौली के पिता और अनुभवी लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है. यह एसएस राजामौली की 2005 की इसी नाम की फिल्म का ऑफिशियल रीमेक है. ओरिजनल फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में थे.


ये भी पढ़ें: Divyanka Tripathi Pregnancy: प्रेग्नेंट हैं दिव्यांका त्रिपाठी? पति विवेक दहिया ने सामने आकर कही ये बात