The Net Worth Of Vikram: टॉलीवुड (Tollywood) में विक्रम बहुत ही बेहतरीन एक्टर हैं. विक्रम की हालिया रिलीज 'पोन्नियिन सेल्विन 2 (Ponniyin Selvan 2)' ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचाकर रख दिया है. इस मूवी में 'अदिता करिकलन' का रोल करने वाले विक्रम (Vikram)  साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के काफी अमीर एक्टर्स (Rich Actors) में गिने जाते हैं. आइए जानते हैं कि विक्रम की टोटल नेटवर्थ (Total Net Worth) कितनी है


विक्रम की सोर्स ऑफ इनकम
साउथ का ये कलाकार अपनी मूवीज से शानदार कमाई करता हैं. आपको बता दें विक्रम अपनी हर फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपए की मोटी रकम वसूलते हैं. इसके साथ वो कई बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करके भी शानदार कमाई करते हैं. सेलिब्रिटी वर्थ (celebritys worth) की रिपोर्ट के अनुसार विक्रम 150 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की दौलत के मालिक हैं.


लग्जरी घर के हैं मालिक
इस दौलत के साथ विक्रम के पास तमिलनाडु के बसंत नगर मे बहुत ही लग्जरी घर है. अपने इस इस बेहतरीन घर में वो अपनी फैमिली के साथ बहुत ही लैविश लाइफ जीते हैं. एक्टर के घर में उनकी आराम और जरूरत की हर चीज को शामिल किया गया है. विक्रम के इस कीमती हाउस की कीमत करोड़ो में आंकी जाती है. इस घर के अलावा भी विक्रम कुछ और प्रापर्टी के मालिक हैं.


इन कारों में सफर करना करते हैं पसंद
लग्जरी घर के साथ विक्रम (Vikram) के पास बहुत ही शानदार कार कलेक्शन भी है. विक्रम की कीमती कारों में 2.72 करोड़ रुपए की ऑडी आर8 (Audi R8), 96.30 लाख की कीमत की टोयटा लैंड क्रूजर प्राडो (Toyota Land Cruiser Prado), 80 लाख रुपए की ऑडी क्यू7 (Audi Q7) और 46.94 लाख की ऑडी ए4 (Audi A4) जैसी कई उम्दा कारें मौजूद हैं.


OTT Release: 'तू झूठी मैं मक्कार' के साथ ये फिल्म भी इस वीक होगी ओटीटी पर रिलीज, इन प्लेटफॉर्म पर देंगी दस्तक