Kamal Haasan Become Makeup Artist: कमल हासन (Kamal Haasan) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मल्टीटैलेंटेड सितारों मे से एक हैं. वह ना सिर्फ बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं बल्कि वह डायरेक्टर, सिंगर, प्रोड्यूसर और स्क्रीनप्ले राइटर भी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कमल हासन अपनी फिल्मों के जरिए फेमस होने के बाद कुछ समय के लिए मेकअप आर्टिस्ट बन गए थे. यहां तक कि बतौर मेकअप आर्टिस्ट उन्होंने एक हॉलीवुड फिल्म के लिए काम भी किया है. जीं हां! ये बिल्कुल सच है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक शो में किया था.


हॉलीवुड स्टार का किया मेकअप
कुछ समय पहले कमल हासन अपनी फिल्म 'विक्रम' के प्रमोशन के लिए लिए 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे. शो में कमल हासन ने बताया कि वह हॉलीवुड एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन की एक्शन फिल्म 'रैम्बो 3' की टीम में शामिल थे. दरअसल, वह मेकअप आर्टिस्ट का काम सीखना चाहते थे. उन्होंने बताया कि वह सिल्वेस्टर स्टेलोन के चेहरे का मेकअप किया करते थे. प्रोस्थेटिक मेकअप का काम सीखने के लिए कमल हासन ने फिल्म की टीम के साथ एक से डेढ़ महीने बिताए थे.






फिल्मों में दिखा मेकअप का कमाल
कमल हासन की कई ऐसी फिल्में हैं जिसमें मेकअप का जबरदस्त काम दिखा है. इस लिस्ट में 'इंडियन', 'दशावतारम', 'चाची 420' जैसी फिल्में शामिल हैं. 'द कपिल शर्मा शो' में कमल हासन ने बताया कि मेकअप का काम कोई नहीं सीखना चाहता था इसलिए उन्होंने इस आर्ट को खुद सीखने का फैसला किया. मालूम हो कि कमल हासन को एंटरटेनमेंट की दुनिया में बेहतरीन काम करने के लिए पद्म भूषण और पद्मश्री जैसे अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.


250 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम
कमल हासन  (Kamal Haasan) 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने पूरे करियर में तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषाओं की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. वर्क फ्रंट की बात करें तो कमल हासन पिछली बार फिल्म 'विक्रम' (Vikram) में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अपने एक्शन से फैंस को चौंका दिया था. ये फिल्म 400 करोड़ से ज्यादा कमाई के साथ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब कमल हासन 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) में नजर आएंगे. चर्चा है कि वह प्रभास की इस मूवी में विलेन का रोल कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें-17 साल पहले आई वो फिल्म, जो बॉक्स ऑफिस पर हुई FLOP, लेकिन अमर हो गया खलनायक का किरदार