Shruti Haasan On Marriage Plans: श्रुति हासन अक्सर अपने लुक्स और स्टाइलिश अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ जाती हैं. एक्ट्रेस काफी समय से शांतनु हजारिका के साथ रिलेशनशिप में हैं जिसे वे छुपाती नहीं है. ऐसे में कई बार एक्ट्रेस से उनकी शादी को लेकर सवाल किया जा चुका है. एक बार फिर श्रुति से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसपर खुलकर बात की.


श्रुति हासन ने साफतौर पर कहा कि फिलहाल उनका शादी का कोई इरादा नहीं है. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा- 'शादी शब्द से मुझे बहुत डर लगता है. इसमें इतना कुछ है कि मैं वाकई में इसके बारे में सोचना नहीं चाहती. मैं उनके साथ रहकर, उनके साथ मिलकर अच्छा काम करके और साथ में अच्छा समय बिताकर खुश हूं. क्या यह ज्यादातर शादियों से बेहतर नहीं है?'






शांतनु संग अपने रिश्ते पर कही यह बात
एक्ट्रेस अपने और अपने बॉयफ्रेंड शांतनु के रिलेशनशिप और बॉन्ड को लेकर बात करते हुए आगे कहती हैं, 'हम एक-दूसरे के लिए हैं और मुश्किल वक्त में एक-दूसरे का सपोर्ट करते हैं. यह बेहतर लगता है जब स्ट्रगल के दौरान आपके पास कोई होता है. यह सब कुछ अकेले निपटने से बेहतर है. मुझे नहीं लगता कि हम जो शेयर करते हैं उससे बेहतर कुछ भी है.'


श्रुति हासन का वर्कफ्रंट
बता दें कि श्रुति हासन हाल ही में फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' में नजर आई थीं. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी जिसे केएस रवींद्र ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में श्रुति के अलावा चिरंजीवी और रवि तेजा भी दिखाई दिए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति अब प्रभास के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सालार' में दिखाई देंगी.


ये भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office Collection Day 7: वीकेंड पर भी नहीं खुली 'टाइगर 3' की किस्मत! शनिवार को भी Salman Khan की फिल्म का रहा ऐसा हाल, जानें कलेक्शन