Jawan Actor Unknown Facts: कहते हैं कि एक कामयाब एक्टर के पीछे उसका तगड़ा संघर्ष होता है. हमारी कहानी के हीरो की जिंदगी भी कुछ ऐसी ही रही. उन्होंने अपनी जिंदगी में इतना ज्यादा संघर्ष किया है कि संघर्ष ने ही हारकर उनका पीछा छोड़ और उन्हें तरक्की के ऐसे रास्ते पर पहुंचा दिया, जहां उनके नाम की मिसाल दी जाती है. बात उस कलाकार की हो रही है, जो नायक बनता है तो लोगों का दिल जीत लेता है, लेकिन खलनायक बनता है तो होश उड़ाने से पीछे नहीं हटता. आइए उनकी जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू होते हैं. 


कभी सेल्समैन बने तो कभी संभाली कैशियर की जिम्मेदारी


हमारी कहानी का हीरो आज भले ही करोड़ों में खेल रहा है, लेकिन उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी रहा, जब उन्हें काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा. हालात इतने ज्यादा खराब थे कि कभी सेल्समैन का काम संभाला तो कभी अकाउंटेंट और कैशियर के रूप में काम किया. इसके अलावा एक बार तो उन्हें फोन बूथ ऑपरेटर की जिम्मेदारी भी संभालनी पड़ी थी. हालांकि, उन्होंने तमाम संघर्षों के बाद भी हार नहीं मानी और मनचाही सफलता हासिल करके ही दम लिया. 


पैसों के लिए किए छोटे-छोटे रोल


जब हमारे हीरो की जिंदगी में तमाम मुसीबतें थीं, उस वक्त भी उन्होंने अपने सपने का साथ नहीं छोड़ा. हालांकि, पैसा कमाने पर उनका जोर काफी ज्यादा रहा, जिसके चलते उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार भी निभाए. साल 2010 के दौरान एक फिल्म ने उन्हें ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया, जहां से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 


क्या आपको पता लगा हमारे हीरो का नाम?


अब वह सवाल, जिसके लिए यह रिपोर्ट तैयार की गई है. हमारे हीरो का नाम क्या है? दरअसल, हमारी आज की कहानी का हीरो कोई और नहीं, बल्कि वही हैं, जो जवान फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ दो-दो हाथ करते नजर आते हैं और कई मौकों पर उन्हें धोबी पछाड़ देने में भी नहीं चूकते. दरअसल, हम बात कर रहे हैं विजय सेतुपति की, जिनके किरदार को फिल्म जवान में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.


Suriya Wedding Anniversary: टू स्टेट्स जैसी है सूर्या और ज्योतिका की लव स्टोरी, कहानी पढ़कर होगा फिल्म जैसा अहसास