Kannad OTT Release: इन दिनों दर्शकों के बीच कन्नड़ फिल्मों का क्रेज देखने को मिल रहा है. 'कांतारा' के सुपरहिट होने के बाद कन्नड़ इंडस्ट्री ने गजब की पॉपुलैरिटी हासिल की है. वहीं अगर आप भी घर बैठे-बैठे कन्नड़ की सुपहिट एक्शन फिल्में देखने का प्लान बना रहे हैं तो, ये खबर आपके लिए है. 


ये हैं एक्शन से भरपूर कन्नड़ फिल्में, जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफर्म पर देख सकते हैं.


कांतारा
इस लिस्ट में पहला नाम ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' का आता है. 'कांतारा' को दर्शकों की तरफ से ढेर सारा प्यार मिला था. वहीं आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 


कब्जा
आर चंद्रू के निर्देशन में बनी इस एक्शन फिल्म में उपेंद्र राव, किच्चा सुदीप, मुरली शर्मा और नवाब शाह जैसे कलाकारों का जलवा देखने को मिलेगा. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. 


व‍िक्रांत रोणा
क‍िच्‍चा सुदीप की ‘व‍िक्रांत रोणा’को आप जी5 पर देख सकते हैं. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में किच्चा के अलावा जैकलीन फर्नांडिस भी हैं. 


केजीएफ 2
साउथ के सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 


कंचना 3
राघव लॉरेंस की यह एक्शन-कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसे आप जी5 पर देख सकते हैं.


मुफ्ती 
इस एक्शन फिल्म को भी आप जी5 पर देख सकते हैं. फिल्म में शिव राजकुमार, श्रीइमुराली और शानवी श्रीवास्तव लीड रोल में हैं. 


गुरुदेव होएसाला 
यह भी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें धनंजय और अमृता अयंगर अहम भूमिका में हैं.


डेरिंग राजकुमार
पुनीत राजकुमार स्टारर इस एक्शन पैक्ड फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैें. 


उग्रम
यह एक कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: पाखी की मौत से उठा पर्दा, पुलिस का नाम सुनते ही रोमिल की सिट्टी-पिट्टी हुई गुम