Satish Kaushik Passes Away: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'तेरे नाम' (Tere Naam) आप सभी को याद होगी. साल 2003 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जानदार रिस्पॉन्स दिया था, साथ ही सलमान खान के राधे लुक ने भी दर्शकों के बीच जमकर पॉपुलरैरिटी हासिल की थी. कहते हैं इस फिल्म ने भाईजान के करियर को एक बार फिर से उठाने में रामसेतू का काम किया. इस फिल्म का निर्देशन सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने किया था. 


सतीश कौशिक ने तेरे नाम से उठाया था सलमान खान का करियर


दरअसल 'तेरे नाम' तमिल फिल्म 'सेतु' का रीमेक थी. ऐसा भी सुनने में आया था कि इसी फिल्म के दौरान अनुराग कश्यप और सलमान खान की दुश्मनी शुरू हुई थी. दरअसल पहले इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे थे, लेकिन बाद में इस फिल्म के निर्देशन की कमान सतीश कौशिक ने ले ली. फिल्म के सीक्वल की भी चर्चा पिछले दिनों चल रही थी. 


बंपर हिट फिल्म रही तेरे नाम


बता दें, 'तेरे नाम' से पहले सलमान खान ने आधा दर्जन के करीब फ्लॉप फिल्में दीं. अभिनेता के साथ उनके फैंस भी भाईजान की फ्लॉप फिल्मों से निराश हो गए थे. वहीं सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'तेरे नाम'  से एक बार फिर से सलमान के करियर को बूम मिला और एक बार फिर से अभिनेता का डगमगाता करियर पटरी पर आया. 


'तेरे नाम' के सीक्वल पर भी काम चल रहा था. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन सतीश कौशिक ने शुरू कर दिया था. खबरें आई थीं कि सतीश कौशिक ने तेरे नाम की फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है. पंकज त्रिपाठी स्टारर 'कागज' की शूटिंग खत्म करने के बाद वो 'तेरे नाम' की शूटिंग शुरू करेंगे.


खैर अब सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, अब इस फिल्म के सीक्वल का क्या होगा या नहीं इस बारे में तो आइडिया नहीं है, लेकिन ये जरूर कहा जाएगा कि सतीश कौशिक ने इंडस्ट्री में जहां अपनी शानदार फिल्मों से कई न्यू कमर के करियर में चारचांद लगाया तो वहीं 'तेरे नाम' जैसी सुपरहिट फिल्म को बना कर सलमान खान के भी डूबते करियर को सहारा दिया.


ये भी पढ़ें: Satish Kaushik Family: बेटे की मौत से टूट गए थे सतीश कौशिक, 56 साल की उम्र में दोबारा बने थे पिता