Salaar Box Office Collection Day 19 Worldwide: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की 'सालार' (Salaar) बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन मूवी देश और विदेश में करोड़ों रुपये का कलेक्शन कर रही है. अब प्रभास की 'सालार' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जानिए इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर में कितने करोड़ का टोटल बिजनेस कर लिया है. 


प्रभास की फिल्म 'सालार' ने 700 करोड़ क्लब में मारी एंट्री
प्रभास की 'सालार' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, 'सालार' ने 19वें दिन दुनियाभर में 6.05 करोड़ की कमाई की है. इस तरह प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए 700 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है. अब तक फिल्म की टोटल कमाई 700.37 करोड़ रुपये हो चुकी है. 






'सालार' का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला दिन - 176.52 करोड़
दूसरा दिन- 101.39 करोड़
तीसरा दिन- 95.24 करोड़
चौथा दिन-  76.91 करोड़
पांचवां दिन- 40.17 करोड़
छठवां दिन - 31.62 करोड़
सातवां दिन- 20.78 करोड़
आठवां दिन- 14.21 करोड़
नौवां दिन- 21.45 करोड़
दसवां दिन - 23.09 करोड़
ग्यारहवां दिन- 25.81 करोड़
बारहवां दिन- 12.15 करोड़
तेरहवां दिन - 11.07 करोड़
चौदहवां दिन - 9.28 करोड़
पंद्रहवां दिन- 7.90 करोड़
सोलहवां दिन- 9.78 करोड़
सत्रहवां दिन- 10.14 करोड़
अट्ठारहवां दिन - 6.81 करोड़
उन्नीसवां दिन - 6.05 करोड़
टोटल- 700.37 करोड़


'सालार' ने बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' को चटाई धूल 
प्रभास की 'सालार' ने सनी देओल की साल 2023 में रिलीज हुई 'गदर 2' के वर्ल्डवाइड कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सनी देओल की फिल्म ने दुनियाभर में 691 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, 'सालार' ने 18 दिनों में 694 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. 'सालार' ने शाहरुख खान की 'डंकी' की रिलीज के एक दिन बाद यानी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. हालांकि, कमाई के मामले में 'सालार' ने 'डंकी' को काफी पीछे दिया है.  


प्रशांत नील संग पहली बार किया काम
बताते चलें कि 'सालार' (Salaar) का निर्देशन प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने किया है. इससे पहले वह 'केजीएफ चैप्टर 1' और 'केजीएफ चैप्टर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. अब इस मूवी की सक्सेस से उन्हें सुपरहिट डायरेक्टर्स की लिस्ट में शुमार कर दिया है. 'सालार' में प्रभास (Prabhas) के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और टीनू आनंद जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है. अब प्रभास बहुत जल्द 'कल्कि2898 एडी' में नजर आएंगे. ये फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण भी प्रभास की फिल्म 'कल्कि2898 एडी' का हिस्सा हैं.


यह भी पढ़ें- MP News: जबलपुर में एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ FIR दर्ज, फिल्म 'अन्नपूर्णी' में भगवान राम के अपमान का आरोप