Kangana Ranaut Film On Bilkis Bano: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) किसी ना किसी वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा खुलासा किया है जिसकी वजह से उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. कंगना रनौत ने बताया कि वह गुजरात की गैंगरेप पीड़िता बिलकिस बानो (Bilkis Bano) की जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहती हैं और इसकी स्क्रिप्ट पर कई सालों से काम कर रही हैं. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने बिलकिस बानो पर फिल्म बनाने को लेकर कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से संपर्क किया था लेकिन उन्हें सपोर्ट नहीं मिल रहा है.


कंगना ने बताया तैयार है फिल्म की स्क्रिप्ट 
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने कंगना रनौत को टैग करते हुए लिखा कि, 'कंगना रनौत मैम महिला सशक्तिकरण के प्रति आपका जुनून बहुत उत्साहजनक है. क्या आप एक सशक्त फिल्म के साथ बिलकिस बानो की कहानी बताना चाहेंगे?' इस पर रिप्लाई करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, 'मैं कहानी बनाना चाहती हूं. मेरे पास स्क्रिप्ट तैयार है. मैंने उस पर तीन साल तक रिसर्च और काम किया है.' इसके साथ ही कंगना ने ये भी बताया कि टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से उन्हें सपोर्ट नहीं मिल रहा है.'






ओटीटी प्लेटफॉर्म्स नहीं कर रहे सपोर्ट?
कंगना रनौत ने आगे लिखा, 'नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम इंडिया और अन्य स्टूडियोज ने मुझे लिखा कि उनकी गाइडलाइंस हैं कि वे तथाकथित राजनीति से प्रेरित फिल्में नहीं बनाते हैं. जियो सिनेमा ने कहा कि हम कंगना के साथ काम नहीं करते हैं क्योंकि वह बीजेपी को सपोर्ट करती हैं और जी मर्जर के दौर से गुजर रहा है. अब मेरे पास क्या विकल्प हैं?'




कंगना रनौत का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछली बार फिल्म 'तेजस' (Tejas) में नजर आई थीं. हालांकि, साल 2023 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब कंगना रनौत अपनी नई फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. ये फिल्म पहले 24 नवंबर, 2023 को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया. अब ये मूवी इस साल यानी 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसमें कंगना रनौत ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. उन्होंने खुद इस फिल्म का निर्देशन भी किया है.


यह भी पढ़ें- Maldives Row: मालदीव विवाद के बीच Divya Aggarwal ने बताया कहां करेंगी शादी? इस वजह से हो गईं ट्रोल