Salaar Advance Booking: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) आज यानी 21 दिसंबर को रिलीज हो चुकी हैं. अब प्रभास (Prabhas) की 'सालार' (Salaar) कल यानी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस दोनों बड़ी फिल्में क्लैश होने वाली हैं. कमाल की बात ये है कि प्रभास की 'सालार' ने एडवांस बुकिंग में ही 'डंकी' के पहले दिन के कलेक्शन से भी ज्यादा कमाई कर ली है.


धड़ाधड़ बिक रहे एडवांस बुकिंग में 'सालार' के टिकट
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' के टिकट एडवांस बुकिंग में धड़ाधड़ बिक रहे हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मूवी के सबसे ज्यादा टिकट तेलुगु वर्जन के बिके हैं, जिससे 'सालार' की सबसे ज्यादा कमाई 34.25 करोड़ हो चुकी है. इस तरह मलयालम वर्जन से 1.99 करोड़ और तमिल वर्जन से 1.66 करोड़ की कमाई 'सालार' कर चुकी है.






सबसे ज्यादा तेलुगु वर्जन से हुई फिल्म की कमाई
'सालार' के हिंदी वर्जन (2डी) से मेकर्स को एडवांस बुकिंग में अब तक 4.75 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. वहीं, फिल्म के कन्नड़ वर्जन के 25,682 टिकट बिके हैं, जिससे 48.35 लाख रुपये की कमाई हुई है. इस तरह प्रभास की 'सालार' रिलीज से पहले ही 43.53 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. हालांकि, ये अर्ली एस्टीमेट है क्योंकि अभी फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है और आने वाले कुछ घंटों में इसका कलेक्शन और भी ज्यादा हो सकता है.






'सालार' ने एडवांस बुकिंग किया 'डंकी' से ज्यादा कलेक्शन
दूसरी तरफ, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'डंकी' (Dunki) ने एडवांस बुकिंग में सिर्फ 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और इसके पहले दिन का कलेक्शन एडवांस बुकिंग में 'सालार' (Salaar) की कमाई से काफी कम है. सैकनिल्क के अनुसार, 'डंकी' पहले दिन 30 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. वैसे रियल डेटा आने के बाद सारे आंकड़े साफ हो जाएंगे. फिर पता चलेगा कि किसने बॉक्स ऑफिस पर असली बाजी मारी है.


यह भी पढ़ें- सुपरहिट फिल्मों की फुल गारंटी हैं Rajkumar Hirani, 'डंकी' से पहले बॉक्स ऑफिस पर कमा चुके हैं 1670 करोड़