Salaar Advance Booking Report: शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं कल यानी 22 दिसंबर को सुपरस्टार प्रभास की ‘सालार’ थिएटर में दस्तक देगी. प्रभास स्टारर फिल्म का क्रेज भी ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म की धुआंधार एडवांस बुकिंग हो रही है यहां तक कि सालार ने शाहरुख खान की डंकी को भी प्री टिकट सेल में पीछे छोड़ दिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘सालार’ की फर्स्ट डे के शो के लिए कितनी एडवांस बुकिंग हुई है.


‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग में कितनी कर ली कमाई?
प्रभास की पिछली कईं फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप रही और अब एक्टर ‘सालार’ के साथ कमबैक करने को तैयार हैं. प्रभास को अपनी इस एक्शन ड्रामा से काफी उम्मीदे हैं वहीं ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस भी फिल्म को लेकर काफी क्रेजी हैं और इसी के साथ ‘सालार’ की जमकर एडवांस बुकिगं भी हुई है और इसने रिलीज से पहले ही बंपर कमाई कर ली है. ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों की बात करें तो



  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ के अब तक 14 लाख 46 हजार 74 टिकटों की सेल हो चुकी है.

  • इसी के साथ प्रभास स्टारर फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 30.28 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.


प्रभास की फिल्म ओपनिंग डे पर तोड़ेगी कमाई के सारे रिकॉर्ड
‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग में 30 करोड़ से ज्यादा की सॉलिड कमाई कर ली है. ऐसे में इस फिल्म के ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने की उम्मीद है. दिलचस्प बात ये है कि ‘सालार’ ने शाहरुख खान की डंकी को एडवांस बुकिंग में मात दे दी है. डंकी ने पहले दिन कि एडवांस बुकिंग में कलेक्शन 13 करोड़ से ज्यादा का था.


‘सालार’ 22 दिसंबर को होगी रिलीज
‘सालार’ का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है. फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है. 


यह भी पढ़ें: जॉर्जिया एंड्रियानी से ब्रेकअप के बाद Arbaaz Khan की लाइफ में हुई फिर प्यार की एंट्री! जानें कौन हैं एक्टर की न्यू गर्लफ्रेंड