Salaar Advance Booking Collection: पैन इंडिया एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'सालार' का क्रेज देखने लायक है. फिल्म 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है और रिलीज से एक हफ्ते पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. एडवांस बुकिंग में फिल्म धांसू कलेक्शन कर रही है. 'सालार' से एक दिन पहले शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज हो चुकी है. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही थी लेकिन अब 'सालार' 'डंकी' को पछाड़कर बहुत आगे निकल गई है.


'सालार' ने एडवांस बुकिंग में 'डंकी' को मात दे दी है. फिल्म ने लगभग 'डंकी' से दोगुना कमाई करके ये संकेत दे दिए हैं कि ये बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड ओपनिंग करने वाली है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो (6 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक) 'सालार' ने पहले दिन के लिए1683871 टिकट बेच लिए हैं और 35 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर ली है.


वहीं, 'डंकी' की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से करीब 15.14 करोड़ की कमाई की है. सैकनिल्क की मुताबिक शाहरुख खान की ये फिल्म पहले दिन 30 करोड़ की कमाई कर सकती है. ऐसे में आकड़े तो यही कहते हैं कि डंकी के पहले दिन की कमाई से ज्यादा प्रभा, की 'सालार' ने एडवांस बुकिंग से कमा लिए हैं. 






'सालार' ने की 'डंकी' से दोगुनी कमाई
शाहरुख खान की 'डंकी' ने अब तक 55,87,66 टिकटों की बिक्री की है. इसी के साथ फिल्म ने अब तक कुल 15.41 करोड़ रुपए कमाए हैं. एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट देखकर कहा जा रहा है कि 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड ओपनिंग करने वाली है.


बता दें कि प्रभास के फिल्म के लिए तेलंगाना में मिड नाइट शोज भी अवेलेबल होंगे. ऐसे में फिल्म को फायदा मिल सकता है.


'सालार' की स्टारकास्ट
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सालार' में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन लीड किरदार में दिखाई देंगे. इसके अलावा श्रुति हासन लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाएंगी. इसके अलावा मीनाक्षी चौधरी, शरण शक्ति और ईश्वरी राव भी फिल्म का हिस्सा होंगे.


डंकी मूवी रिव्यू


शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विकी कौशल स्टारर डंकी को एबीपी न्यूज़ ने पांच में से चार स्टार दिए हैं. रिव्यू में लिखा है कि राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म आपको हंसाती है, रुलाती है. ये साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है.' 


ये भी पढ़ें: ''सालार'' एक्टर प्रभास का 'बाहुबली' डायरेक्टर पर आरोप, बोले- 'एस एस राजामौली के चलते मेरी प्राइवेसी को नुकसान हुआ...'