Salaar Booking For Midnight Show: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जिसमें फिल्म करोड़ों में कमा रही है. एडवांस बुकिंग में 'सालार' ने अब तक 4,16,883 टिकट बेच लिए हैं और 9.41 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर ली है. इस बीच प्रभास के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है.


दरअसल इंडिया टूडे में छपी एक खबर के मुताबिक तेलंगाना सरकार ने प्रभास की फिल्म के लिए रात 1 बजे के शो चलाने की इजाजत दे दी है. इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस जमकर मिडनाइट शो के लिए बुकिंग कर रहे हैं. बता दें कि प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म तेलुगू में शूट की गई है और 22 दिसंबर को ये तेलुगू के साथ-साथ कन्नड़, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज की जाएगी.


निखिल सिद्धार्थ ने जताई खुशी
'सालार' के मिडनाइट शो की अनाउंसमेंट होने पर एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने भी अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'मेरे साथ श्रीरामुलु थिएटर में सुबह 1 बजे के शो 'सालार' के लिए 100 टिकटें दे रहे... खास तौर पर डार्लिंग प्रभास भाई के कट्टर फैंस के लिए.. 10 साल पहले मैंने इसी थिएटर में रात 1 बजे मिर्ची फिल्म का स्पेशल शो देखा था. आइए इतिहास दोहराएं.'






'सालार' की स्टारकास्ट
बता दें कि 'सालार' में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन लीड किरदार में दिखाई देंगे. इसके अलावा श्रुति हसन लीड एक्ट्रेस की भूमिका में हैं. इसके अलावा जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्र राजू भी 'सालार' का हिस्सा हैं. फिल्म को 'केजीएफ' फेम फिल्म मेकर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. 


ये भी पढ़ें: जब पैसों की तंगी से जूझ रहे थे संदीप रेड्डी वांगा, तब फैमिली ने यूं की थी 'एनिमल' डायरेक्टर की मदद! बेचनी पड़ गई थी पुश्तैनी जमीन