Prithviraj Sukumaran Injured: मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन अपनी अपकमिंग फिल्म 'विलायथ बुद्ध' की शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए. एक्टर के पैर में चोट आ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सीडेंट के बाद एक्टर 26 जून यानी आज कोच्चि के हॉस्पिटल में अपने पैर की कीहोल सर्जरी कराएंगे. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने सुकुमारन को ठीक होने तक कुछ हफ्तों के लिए काम से छुट्टी लेने की सलाह दी है.


एक्शन सीक्वेंस के दौरान घायल हुए पृथ्वीराज सुकुमारन
सुकुमारन इडुक्की के मरयूर में फिल्म के सेट पर एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे इसी दौरान वे चोटिल हो गए. रिपोर्टों के अनुसार हादसा सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर हुआ जब कडुवा एक्चर केएसआरटीसी बस के अंदर शूटिंग कर रहे थे. दुर्घटना के बाद पहले एक्टर को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें इलाज के लिए कोच्चि ले जाया गया.


आज होगी पृथ्वीराज की कीहोल सर्जरी
फिलहाल, एक्टर कोच्चि के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उनकी कीहोल सर्जरी आज (26 जून, सोमवार) होनी है. वहीं ब पृथ्वीराज ठीक होने के लिए कुछ महीनों का ब्रेक लेंगे इसलिए "विलायथ बुद्ध" का निर्माण टेम्परेरली रोक दिया जाएगा. जयन नांबियार द्वारा निर्देशित इस फिल्म शूटिंग इस महीने तक ख़त्म होनी थी.


पृथ्वीराज की ‘विलायथ बुद्ध’ की कहानी क्या है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक ’विलायथ बुद्ध’ मरयूर में चंदन की लकड़ी की चोरी की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म के अलावा, सुकुमारन प्रशांत नील द्वारा निर्देशित प्रभास की अगली फिल्म सालार में भी दिखाई देंगे. यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.


यह भी पढ़ें- The Kerala Story को OTT के लिए नहीं मिल रहा खरीददार, डायरेक्टर सुदीप्तो सेन बोले- 'हमें सजा...'