Retro Vs Kanguva BO Collection: सूर्या की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रेट्रो को काफी पसंद किया गया है. इसके साथ कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं मगर रेट्रो सबको पीछे छोड़कर आगे निकल गई है. रेट्रो में सूर्या की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. रेट्रो से पहले सूर्या कंगुवा में नजर आए थे. कंगुवा बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को ग्रैंड लेवल पर रिलीज किया गया था मगर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कंपेरिजन आपको बताते हैं.
रेट्रो ने पहले वीकेंड पर की इतनी कमाईरेट्रो को कार्तिक सुबराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म ने पहले दिन 19.25 करोड़ का कलेक्शन किया है और चार दिन में ही इसने 52.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. इस फिल्म को इंडिया से ज्यादा विदेशों में पसंद किया जा रहा है. रेट्रो वर्ल्डवाइड शानदार कमाई कर रही है. अब तक ये फिल्म टोटल 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
कंगुवा का था ऐसा हालसूर्या की कंगुवा वो कमाल नहीं दिखा पाई जिसकी लोग उम्मीद लगाकर बैठे थे. इस फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी शानदार थी मगर लोगों को एंटरटेन करने में ये फिल्म कामयाब साबित नहीं हो पाई. कंगुवा ने पहले दिन 24 करोड़ का कलेक्शन किया था और पहले वीकेंड पर 53.6 करोड़ ही कमा पाई थी. पहले दिन के बाद ही इसकी कमाई गिरने लगी थी. कंगुवा का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन 106 करोड़ के आस-पास है. जिसे रेट्रो कबका तोड़ चुकी है और इससे डबल की कमाई कर चुकी है.
सूर्या की कंगुवा से लोगों को काफी उम्मीदें थीं जिस पर वो खरी नहीं उतर पाई. वहीं दूसरी तरफ उनकी रेट्रो ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हुई है. हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं रुक रहा है. रेट्रो में सूर्या के साथ पूजा हेगड़े, जोजू जॉर्ज, जयराम, नासर, और प्रकाश राज अहम किरदार निभाते नजर आए हैं वहीं कंगुवा में सूर्या के साथ बॉबी देओल और दिशा पाटनी अहम किरदार निभाते नजर आए थे.