Mission Impossible The Final Reckoning Box Office Day 3: ‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ में एथन हंट के रूप में टॉम क्रूज की विदाई भारतीय सिनेमाघरों में बड़ी भीड़ खींच रही है. शनिवार को रिलीज़ हुई मिशन इम्पॉसिबल फ्रैंचाइज़ी की आठवीं फ़िल्म की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शुरूआत काफी अच्छी रही और दूसरे दिन भी इतने शानदार कमाई की. चलिए यहां जानते हैं फिल्म की पहले मंडे टेस्ट की परफॉर्मेंस कैसी रही है?
‘मिशन: इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ ने तीसरे दिन कितनी कमाई की?हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज ने ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ से इंडियन सिनेमाघरों में धमाकेदार वापसी की है. टॉम क्रूज के भारत में खूब फैंस हैं और एमआई सीरीज की आठवीं और लास्ट किस्त के बारे में बज ने थिएटर्स में सीटों को जल्दी भरने में मदद की. दर्शक यह देखने के लिए एक्साइटेड थे कि ये आखिरी मिशन क्या पेश करेगा और पहले दो दिनों में टिकट काउंटरों पर यकीनन काफी भीड़ देखी गई. इसी के साथ क्रिस्टोफर मैकक्वेरी द्वारा निर्देशित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में शानदार कमाई की. हालांकि अच्छी शुरुआत के बावजूद तीसरे दिन इसकी कमाई में काफी ज्यादा गिरावट भी देखी गई.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अपने पहले दिन ‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ ने भारत में 16.5 करोड़ रुपये की भारी कमाई की.
- दूसरे दिन भी इसने 17 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई की, जिससे दो दिनों में इसकी कुल कमाई 33.5 करोड़ रुपये हो गई.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिशन: इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ ने तीसरे दिन यानी पहले मंडे को 6.75 करोड़ कमाए.
- इसी के साथ ‘मिशन: इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ की भारत में तीन दिनों कुल कमाई 40.25 करोड़ हो गई है.
2025 की हॉलीवुड की हाईएस्ट ओपनिंग वीकेंड फिल्म बनीतीसरे दिन की गिरावट के बावजूद, ‘द फाइनल रेकनिंग’ इस साल भारत में हॉलीवुड की ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. यह ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ और मार्वल की ‘थंडरबोल्ट्स’ जैसी लेटेस्ट इंटरनेशनल रिलीज़ को पीछे छोड़ने में कामयाब रही है. सिर्फ़ दो दिनों के भीतर, फ़िल्म ने ‘थंडरबोल्ट्स’ के कुल कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया और ‘फ़ाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ के भी दो दिन के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया. यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है और यह फ़िल्म के आकर्षण और भारत में टॉम क्रूज़ की स्टार पावर के बारे में बहुत कुछ बताता है
क्या यह फ्रैंचाइज़ी रिकॉर्ड को तोड़ सकती है? 40.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ, अब बड़ा सवाल यह है कि क्या ‘द फ़ाइनल रेकनिंग’ सीरीज़ की पिछली फ़िल्म द्वारा बनाए गए 110 करोड़ रुपये के लाइफ़टाइम रिकॉर्ड को पार कर सकती है. फिल्म को लेकर काफी बज है लेकिन यह इस बात पर डिपेंड करेगा कि फ़िल्म वीकडेज और अगले वीकेंड पर कितनी अच्छी कमाई करती है, अगर ये दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही और टिकट सेल में बहुत ज्यादा गिरावट देखन को नहीं मिली तो यह रिकार्ड बहुत दूर नहीं होगा.