Rashmika Mandanna Attended Assistant Wedding: रश्मिका मंदाना अपने असिस्टेंट की शादी में शिरकत करने हैदराबाद पहुंची. एक्ट्रेस को इस दौरान बेहद सिंपल लुक में स्पॉट किया गया. शादी से उनकी काफी तस्वीरें और विडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें रश्मिका न्यूली वेड कपल के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं एक वीडियो में रश्मिका के असिस्टेंट और उनकी पत्नी को एक्ट्रेस के पांव छूते देखा जा सकता है.


रश्मिका मंदाना अपने असिस्टेंट की शादी में बेहद सिंपल लुक में पहुंची. इस इवेंट के लिए उन्होंने ऑरेंज कलर की कॉटन की साड़ी पहनी और इसके साथ स्लीव्लेस ब्लाउज पेयर किया. खुले बालों के साथ माथे पर बड़ी लाल बिंदी और गले में छोटा सा पेंडेंट पहने रश्मिका काफी खूबसूरत लग रही थीं. उनके इस लुक ने फैंस का दिल जीत लिया.






कपल ने छुए रश्मिका के पैर
सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें रश्मिका मंदाना अपने असिस्टेंट और उनकी पत्नी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें न्यूली वेड कपल एक्ट्रेस के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते नजर आ रहा है. वहीं रश्मिका उन्हें शुभकामनाएं देती दिखाई दी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और रिएक्ट भी कर रहे हैं.






एक्ट्रेस ने लिखा पोस्ट
रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लंबा कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिख- 'तो लगभग 6-7 साल हो गए हैं जबसे मैं साईं और उसके परिवार को जानती हूं और 2 दिन पहले उसने जो मेरे लिए भी एक परिवार की तरह है, शादी कर ली है और मुझे उसके बड़े दिन का हिस्सा बनने का मौके मिला है.'





 रश्मिका ने आगे लिखा- 'यह देखकर मुझे बहुत खुशी होती है कि मेरे आस-पास के ये प्यारे लोग इतने अद्भुत इंसान बन गए हैं और उन सभी को इतना खुश देखना बहुत अच्छा लगता है. मैं हालांकि अभी भी विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि वह अब शादीशुदा है. लेकिन यह सच में मुझे बहुत खुश करता है. बधाई हो साईं और प्रीति. भगवान तुम्हें पूरे दिल से आशीर्वाद दे. मेरी कामना है कि आपकी जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे.'


एनीमल और पुष्पा 2: द रूल में दिखेंगी एक्ट्रेस
रश्मिका मंदाना को आखिरी बार हिंदी फिल्म मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ देखा गया था. वहीं अब एक्ट्रेस के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वे संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल में दिखाई देंगी जिसमें वे रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. फिल्म 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा उनकी झोली में अभी पुष्पा 2: द रूल भी है जिसमें वे एक बार फिर श्रीवल्ली बनकर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं.


ये भी पढ़ें: Jaane Jaan Trailer: सस्पेंस थ्रिलर 'जाने जान' का ट्रेलर रिलीज, Kareena Kapoor के साथ Vijay Varma की जोड़ी जमी, Jaideep Ahlawat का है दमदार किरदार!