Jaane Jaan Trailer Out: करीना कपूर खान की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'जाने जान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में उनके साथ विजय वर्मा को रोमांस करते देखा जाएगा. वहीं जयदीप अहलावत लीड किरदार अदा करते दिखाई देंगे. फिल्म इसी साल 21 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.


करीना कपूर और विजय वर्मा स्टारर फिल्म 'जाने जान' एक दिलचस्प क्राइम थ्रिलर है जिसे सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है. जहां करीना एक सिंगल मॉम के किरदार में नजर आने वाली हैं तो वहीं विजय वर्मा एक पुलिसवाले और जयदीप अहलावत करीना के पड़ोसी के किरदार में नजर आने वााले हैं. फिल्म की कहानी करीना कपूर ऑनस्क्रीन एक्स हसबैंड के मर्डर पर फोकस्ड है.






ऐसी है फिल्म की स्टोरी
ट्रेलर में दिखाया जाता है कि करीना जिनका ऑनस्क्रीन नाम मिसेज डिसूजा है, वे अपने पड़ोसी से एक राज छिपाती है. वहीं विजय वर्मा जो कि एक पुलिस अधिकारी हैं जो एक मामले की जांच के लिए कलिम्पोंग में है और उनकी मेन सस्पेक्ट मिसेज डिसूजा ही है. बता दें कि फिल्म 'जाने जान' कीगो हिगाशिनो के सबसे ज्यादा बिकने वाले जापानी नॉवेल डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर बेस्ड है.


करीना के बर्थडे पर रिलीड होगी फिल्म
करीना और विजय की फिल्म 'जाने जान' 21 सितंबर को करीना के 41वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. 'जाने जान' को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है जिन्हें शॉर्ट फिल्म अहल्या, बदला और बॉब बिस्वास जैसी थ्रिलर के लिए जाना जाता है. अब दर्शक उनकी अपकमिंग फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Kushi Success Celebration: विजय देवरेकोंडा खास अंदाज में मनाएंगे 'कुशी' की सक्सेस की खुशी! फैंस को देंगे 1-1 लाख रुपए