Naatu Naatu: जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इंटरनेटशन लेवल पर फिल्म की इस जीत से पूरा देश खुशी से झूम उठा है. इस बीच नाटू नाटू सॉन्ग के सिंगर काल भैरव ने सोशल मीडिया पर लोगों से माफी मांगी है. दरअसल, उन्होंने गाने की ऑस्कर जीत को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने राम चरण और जूनियर एनटीआर का नाम नहीं लिखा, जिससे कुछ लोग सिंगर पर बुरी तरह भड़क गए थे. अब इस पर काल भैरव ने अपना रिएक्शन दिया है.


काल भैरव ने शेयर किया लंबा-चौड़ा नोट


काल भैरव ने ट्विटर पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं आप लोगों के साथ कुछ शेयर करना चाहता हूं. आरआरआर टीम को रिप्रेजेंट करने और बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए ऑस्कर में परफॉर्म करने का अवसर पाकर खुद को बहुत आभारी महसूस कर रहा हूं. मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूं कि यह केवल कुछ लोगों की वजह से है, जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बल्कि पूरी तरह से मुझे इस बहुमूल्य अवसर को पाने में मदद की है, जो मुझे लगता है कि मैं वास्तव में इसके लायक नहीं हूं'.


गाने पर झूम रही पूरी दुनिया


उन्होंने यह भी लिखा, 'एसएस राजामौली बाबा, कोरियाग्रोफर मास्टर प्रेम रक्षित कार्तिकेय अन्ना, अम्मा और पेधम्मा. ये उनकी कड़ी मेहनत कारण हुआ है कि ये गाना दुनिया के सभी हिस्सों में पहुंच गया और लोग इस पर झूम रहे हैं और इस तरह मुझे ये मौका मिला. इसके अलावा, यूएसए में डायलन, जोश और पूरी टीम ने अपने लगातार प्रयासों और समर्पण से इसे संभव बनाया.' 


'मैं इस बात को कभी नहीं भूल सकता और कभी नहीं भूलूंगा कि अगर वे नहीं होते, तो मुझे इस खूबसूरत अनुभव का मौका नहीं मिलता. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इसमें क्रेडिट का हिस्सा दिया गया. वास्तव में योग्यता उनकी है. मुझे टीम आरआरआर का सबसे छोटा हिस्सा होने का सौभाग्य मिला'. 


काल भैरव ने लोगों से मांगी माफी


इस पोस्ट को शेयर करते हुए काल भैरव ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि तारक अन्ना, चरण अन्ना और आरआरआर 'नाटू-नाटू' की सफलता का कारण है. मैं केवल इस बारे में बात कर रहा था कि एकेडमी में स्टेज परफॉर्मेंस के लिए मुझे मौका दिलाने में किसने मेरी मदद की और कुछ नहीं. मैं देख सकता हूं कि इसे गलत तरीके से व्यक्त किया गया है और मैं अपने शब्दों के चयन के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं'.


यह भी पढ़ें-Alanna Panday Wedding: शादी में सफेद लहंगा पहनना अनन्या पांडे की बहन को पड़ा भारी, ट्रोल्स बोले- 'अब सिंदूर भी व्हाइट लगाना'