Ram Charan Awarded Honorary Doctorate: साउथ के सुपरस्टार राम चरण को लेकर एक खास खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस खुशी से गदगद हो जाएंगे. अभिनेता को चेन्नई के वेल्स विश्वविद्यालय से मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया है. इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी है. 


39 की उम्र में एक्टर को मानद डॉक्टरेट से किया जाएगा सम्मानित 
राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ग्रेजुएशन समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे लाल कलर के रोब में नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर  की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'वेल्स यूनिवर्सिटी से मानद डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करके मैं बहुत खुश हूं. मैं उन सभी लोगों का दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं जो इस सफर में मेरे साथ रहे हैं.' 



लोगों ने दी बधाइयां
एक्टर के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. फैंस लगातार उन्हें इस अचीवमेंट के लिए बधाइयां दे रहे हैं. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'हमें आप पर बहुत गर्व है. लव यू'. तो कई लोग उन्हें डाक्टर कहकर भी बुला रहे हैं


इन फिल्मों में मचाएंगी धमाल
वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस वक्त उनके खाते में कई सारी फिल्में हैं. इन दिनों राम चरण अपनी मच अवेटेड फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में वे कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे. इसके अलवा उनकी अगली फिल्म जाह्नवी कपूर के साथ आने वाली है, जिसका नाम आरसी 16 है.


ये भी पढ़ें: BMCM Collection: हिंदी में करोड़ों में कमाई, दूसरी भाषाओं में सिर्फ 25 लाख, पृथ्वीराज के होने के बावजूद साउथ इंडिया में क्यों नहीं चला फिल्म का जादू