Dhanush elder son: साउथ के पॉपुलर एक्टर धनुष इन दिनों अपनी आगामी फिल्म कैप्टन मिलर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच एक्टर के छोटे बेटे और रजनीकांत के नातिन यात्रा पर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 


रजनीकांत के नाती ने तोड़ा रूल, पुलिस ने फौरन लिया एक्शन
चेन्नई पुलिस ने यात्रा राजा पर ट्रैफिक रूल तोड़ने का आरोप लगाया है. दरअसल, यात्रा बिना हेलमेट और लाइसेंस के चेन्नई के सड़कों पर सुपर बाइक चलाते हुए पकड़े गए हैं. इस वजह से उनका चलान कटा है. 



बिना हेलमेट के चला रहे थे बाइक
बता दें कि ट्रैफिक रूल का उल्लंघण करने की वजह से धनुष बेटे से 1000 रुपये का फाइन लिया गया है. वहीं धनुष के बेटे की ये खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसका एक वीडियो भी सामने आया था,जहां वह हेलमेट के बिना ही बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है.


अलग हो चुके हैं धनुष और ऐश्वर्या
बता दें कि यात्रा धनुष और ऐश्वर्या का बेटा है. साल 2004 में दोनों ने शादी रचाई थी. लेकिन शादी के 18 साल बाद कपल ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया. पिछले साल 2022 में ही दोनों ने तलाक ले लिया. बावजूद इसके दोनों अपने बच्चों की परवरिश एक साथ मिलकर ही कर रहे हैं.


इस फिल्म में आएंगे नजर
धनुष के वर्कफ्रंट का बात करें तो फैंस उनकी मचअवेटेड फिल्म कैप्टन मिलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म इसी साल 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 



ये भी पढ़ें: Tiger 3 box office collection day 8 Worldwide: देश में गिर रहा कलेक्शन! पर विदेश में गर्दा उड़ा रही सलमान-कैटरीना की 'टाइगर 3', 400 करोड़ से बस इतनी सी दूर