साउथ सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म कुली को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होनी है. वहीं एक्टर धनुष भी अक्सर किसी न किसी कारण से खबरों में बने रहते हैं. धनुष और रजनीकांत का रिश्ता भी रह चुका है. दरअसल, रजनीकांत धनुष के पूर्व ससुर हैं. धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के साथ शादी की थी. अब दोनों अलग हो गए हैं. धनुष और रजनीकांत इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में.

Continues below advertisement

कितनी कमाई करते हैं रजनीकांत?

रजनीकांत 1975 से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उन्होंने छोटे-छोटे रोल्स से शुरुआत की थी. रजनीकांत की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो 430 करोड़ के मालिक हैं. वो हाईएस्ट पेड़ एक्टर्स में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो एक फिल्म का 120 से 250 करोड़ तक चार्ज करते हैं. उनका Poes Garden चेन्नई में लग्जरी बंगला भी है. इस बंगले की कीमत 35 करोड़ रुपये बताई जाती है. 

Continues below advertisement

इसके अलावा रजनीकांत को गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके पास रॉल्स रॉयस घोस्ट, रॉल्स रॉयस फैंटम, BMW X5, मर्सिडीज बेंज जी-वेगन, लम्बोर्गिनी उरुस जैसी लग्जरी कार हैं. 

इसके अलावा रजनीकांत का एक लग्जरी वेडिंग हॉल भी है. इसका नाम Raghavendra Mandapam है. इसकी कीमत 20 करोड़ रुपये है और इसकी सीटिंग कैपेसिटी 1000 से ज्यादा है.

धनुष की कितनी है नेटवर्थ?

वहीं धनुष की बात करें तो GQ की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 230 करोड़ है. धनुष एक फिल्म के 20 से 35 करोड़ चार्ज करते हैं. इसके अलावा वो फिल्में डायरेक्ट भी करते हैं. उन्होंने प्रोडक्शन हाउस भी खोला है. इसका नाम है Wunderbar Films. इससके अलावा धनुष म्यूजिक और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाते हैं. धनुष का चेन्नई में 150 करोड़ की कीमत का बंगला भी है. धनुष को हाल ही में कुबेरा में देखा गया था.

ये भी पढ़ें- 'पॉपलुर क्रिकेटर' पर Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट ने लगाया गंभीर आरोप, बोलीं- घर में सबकुछ हुआ