'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट कशिशि कपूर ने अपने लेटेस्ट बयान से हंगामा मचा दिया था. कशिश को 'बिग बॉस 18' में देखा गया था. उन्होंने कहा है कि जब वो 'बिग बॉस' में थीं तो उनके साथ एक पॉपुलर क्रिकेटर ने कुछ ऐसा किया था कि वो गुस्सा हो गई थीं. हालांकि, इस दौरान कशिश ने उस क्रिकेटर का नाम नहीं लिया है.

उन्होंने कहा कि उस क्रिकेटर ने उनसे अकेले में मिलने की इच्छा जाहिर की थी. कशिश के अनुसार ये सब बिग बॉस के घर में ही हुआ था. फिल्मीज्ञान वायरल हो दिए इंटरव्यू में कशिश ने अपने इस डरावने अनुभव के बारे में शेयर किया.

कशिश ने बताया डरावना अनुभव

कशिश ने कहा,' वो एक बेहद ही पॉपुलर क्रिकेटर हैं, मेरे लिए ये बेहद ही डरावना अनुभव था. मुझे उन्होंने कहा कि अकेले में मिलो. तुरंत ही मैंने उनको मना कर दिया. क्रिकेटर होंगे आप अपने घर पर. मेरे लिए तो आप सिर्फ एक लड़के हैं. इंप्रेस करो मुझे, सिर्फ मैं इस बात से इंप्रेस नहीं होने वाली कि आप एक क्रिकेटर हो.'

उन्हें लगा क्रिकेटर हैं तो सब आसान होगा

कशिश ने आगे कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि वो एक क्रिकेटर हैं तो मैं उनसे इंप्रेस हो जाऊंगी और सबकुछ उनके लिए आसान होगा. उनकी ये बात बिल्कुल भी मुझे पसंद नहीं आई. एक क्रिकेटर हैं आप, ये तो आपका काम है और इसका मैं सम्मान करती हूं.

जुलाई में कशिश के घर हुई थी चोरी

आप कोई मेरे लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं कर रहे कि मैं इंप्रेस हो जाऊंगी. कशिश कपूर जुलाई में भी एक कंट्रोवर्सी की हिस्सा बनी थीं. दरअसल, उन्होंने कहा था कि उनके मुंबई के अंधेरी स्थित घर से 4.5 लाख रुपये नकदी की चोरी हुई है. इसके लिए उन्होंने अपने हाउस हेल्प सचिन कुमार चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज भी करवाई थी.

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

क्योंकि उनका हाउस हेल्प चोरी के बाद से लापता है. एक्ट्रेस ने कहा था कि ये पैसे उन्होंने अलमारी में रखे थे, जिसे उन्हें अपनी मां को भेजना था. बता दें कशिश सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

ये भी पढ़ें:-Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: वीरेन का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी तुलसी, सौतन बनेगी मुसीबत