Rajinikanth Film Jailer Leaked Online: रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म के साथ 'रजनीकांत' ने 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फुल एक्शन पैक्ड फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड थे. अब फिल्म की रिलीज के साथ ही खबर आ रही है कि थलाईवा की फिल्म 'जेलर' रिलीज के कुछ ही घंटों के अंदर पायरेसी का शिकार हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जेलर' कई पायरेसी साइट्स पर HD क्वालिटी में अवेलेबल है. 


फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को ही थिएटर्स में रिलीज की गई और रिलीज के कुछ घंटों के अंदर ही ये पायरेटेड साइट्स पर लीक हो गई. 'जेलर' टेलीग्राम, तमिल रॉकर्स, टोरंटो और मूवी रूल्स जैसी वेबसाइट पर देखी जा सकती है. ऐसे में काफी बड़ी संख्या में लोगों ने फिल्म को इन साइट्स से डाउनलोड किया है. इसके चलते मेकर्स को बड़ा झटका लगा है क्योंकि फिल्म के लीक होने से उन्हें करोड़ों का नुकसान भुगतना पड़ सकता है. 


क्राइम है पायरेसी
रिपोर्ट्स की मानें तो 'जेलर' को पायरेसी साइट्स के जरिए 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p समेत HD क्वालिटी में भी डाउनलोड किया जा रहा है. लेकिन 1957 के कॉपीराइट एक्ट के मुताबिक पायरेसी एक क्राइम है और ऐसे में दर्शकों को चाहिए कि वे इन साइटस से फिल्म न देखें. वे सिनेमाघरों में जाकर या फिर ऑथोराइज्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ही फिल्म का लुत्फ उठाएं.


वर्ल्डवाइ़ड करीब 7,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'जेलर'
रजनीकांत की इस फिल्म का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था. फिल्म में साउथ सुपरस्टार ने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया है जिसके दो रूप हैं- एक फैमिली मैन तो दूसरा फुल एक्शन मोड पुलिस मैन. रजनीकांत के अलावा जेलर में तमन्ना भाटिया ने भी अहम किरदार निभाया है. बता दें कि रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' को वर्ल्डवाइ़ड करीब 7,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. सिर्फ तमिलनाडु में इसे करीब 11,00 स्क्रीन्स पर इसकी स्क्रीनिंग की गई है.


ये भी पढ़ें: विधु विनोद चोपड़ा ने 12वीं फेल का टीज़र रिलीज, #Restart के लिए हो जाइए तैयार