Jagadeesh Confessed Crime: फिल्म 'पुष्पा' में अल्लू अर्जुन के दोस्त केशव का किरदार निभाने वाले एक्टर जगदीश ने आखिरकार अपना जुर्म कबूल कर लिया है. एक्टर को एक महिला को ब्लैकमेल करने के आरोप में 6 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. जगदीश पर महिला की प्राइवेट फोटोज खींचकर उसे तंग करने का आरोप था जिसके चलते पीड़िता ने खुदकुशी करके अपनी जान दे दी.


टीवी 9 की रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ के बाद जगदीश ने कबूल किया है कि उसने फीमेल जूनियर आर्टिस्ट की गलत इरादे से तस्वीरें खींची थीं और उन फोटोज को लीक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. जगदीश ने बताया कि महिला किसी दूसरे आदमी के प्यार में थी जिससे उसे जलन हो रही थी. जगदीश उस महिला को पांच साल से जानता था लेकिन 'पुष्पा' के बाद वे अलग हो गए थे.


महिला ने तंग आकर दी जान
रिपोर्ट की मानें तो 29 नवंबर को एक फीमेल जूनियर आर्टिस्ट ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. जिसके बाद मृतिका के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस इंवस्टिगेशन में पता चला कि जगदीश ने पीड़िता की किसी और के साथ प्राइवेट फोटोज खींच ली थीं और उसे ब्लैकमेल कर रहा था कि वे इन्हें लीक कर देगा. जगदीश की धमकियों से तंग आकर महिला ने खुदकुशी करके अपनी जान दे दी.


इन फिल्मों में किया काम
जगदीश के बारे में बात करें तो उन्होंने 2018 में फिल्म 'निरुद्योगा नातुलु' से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वे 2019 की फिल्म 'मल्लेशम' और 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'पलासा' 1978 में नजर आए. वह 2021 'पुष्पा: द राइज' में उन्होंने केशव की भूमिका निभाई था और अब 'पुष्पा: द रूल' में भी दिखाई देने वाले थे.


ये भी पढ़ें: Operation Valentine Teaser Out: वरुण तेज-मानुषी छिल्लर की 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का टीजर हुआ रिलीज, देशभक्ति से भरपूर है फिल्म की कहानी