Salaar Trailer: इस साल की मचअवेटेड फिल्म 'सालार' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. प्रभास स्टारर इस हई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर फिल्म का फैंस पिछले लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए अब मेकर्स से एक्शन के भरपूर फिल्म का दूसरा ट्रेलर जारी कर दिया गया है. 

Continues below advertisement

आ गया 'सालार' का दूसरा ट्रेलरकुछ दिन पहले ही फिल्म का पहला ट्रेलर जारी किया गया है, जिसे दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिले थे. वहीं फिल्म के दूसरे ट्रेलर की बात कें तो 2.54 मिनट के इस ट्रेलर को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. मारधाड़ और खून खाराबे से भरपूर सालार का दूसरा ट्रेलर आपके होश उड़ा गड़ा देगा. 

Continues below advertisement

ये है कहानीफिल्म की कहानी पर्शियन साम्राज्य के सुल्तान की है. उनके जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों ना आए, वे अपने खूंखार सेना को बिना बताए सिर्फ एक को कहता था. सुलतान जो भी वह उसे लाकर देता था और जो ना चाहे उसे मिटा देता था.लेकिन कहानी में ट्विस्ट तो तब आएगा जब सुलतान की जी हजूरी करने वाला उसका ये दोस्त कट्टर दुश्मन बन जाता है. बता दें कि पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में सुलतान का किरदार निभा रहे हैं, जो एक विलेन है. वहीं उनके दोस्त जिगरी दोस्त के रोल में प्रभास हैं जो बाद में उनके दुश्मन बन जाते हैं. फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन नजर आने वाली हैं. 

डंकी से होगा आमना-सामना'सालार' की रिलीज में फेरबदल से इस फिल्म को लेकर काफी लंबे समय से चर्चाओं का बाजार गर्म है. फिल्म इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं 400 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का भिड़ंत शाहरुख खान की 'डंकी' के साथ होने जा रहा है. ऐसे में ये कह पाना मुश्किल है कि कमाई के मामले में कौन सी फिल्म बाजी मारती है. 

ये भी पढ़ें: Brijesh Tripathi Death: नहीं रहे भोजपुरी सिनेमा के 'भीष्म पीतामह', हार्ट अटैक से निधन, सेलेब्स ने कहा- राउर डांट में भी प्रेम रहे!