Akhil Akkineni Wedding : तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी अपनी गर्लफ्रेंड जैनव रावजी संग 6 जून को शादी के बंधन में बंध गए. . उन्होंने हैदराबाद में एक इंटीमेट ट्रेडिशनल फंक्शन में ज़ैनब रावजी से शादी की. नागार्जुन की छोटी बहू और अखिल की पत्नी ज़ैनब एक आर्टिस्ट और उद्यमी हैं.

नागार्जुन ने शेयर की अखिल-जैनब की शादी की इनसाइड तस्वीरें अखिल की शादी शुक्रवार की सुबह 3:35 बजे नागार्जुन के घर पर हुई. इस खास मौके की तस्वीरें खुद नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, “बेहद एक्साइटमेंट के साथ, अमला और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे प्यारे बेटे ने अपनी प्यारी ज़ैनब से हमारे घर पर एक खूबसूरत समारोह (सुबह 3:35 बजे) में शादी कर ली है, जहाँ हमारा दिल रहता है. हमने प्यार, हँसी और अपने सबसे प्रिय लोगों के बीच एक सपने को सच होते देखा.”

 

उन्होंने आगे लिखा, “हम आप सभी का आशीर्वाद चाहते हैं क्योंकि वे इस नई जर्नी को एक साथ शुरू कर रहे हैं.”

खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए कपलशादी पूरी तरह पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाज़ों से हुई, जिसमें दूल्हा और दुल्हन ने आइवरी कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट पहने थे. तस्वीरों में अमला को न्यूली वेड कपल को गले लगाते देखा जा सकता है. एक सेंसिटिव मोमेंट वह था जब अखिल ज़ैनब को मंगलसूत्र पहना रहे थे और बैकग्राउंड में नागा चैतन्य की पत्नी शोभिता धुलिपाला मुस्कुराती नजर आईं.

साल 2024 में हुई थी दोनों की सगाईअखिल और ज़ैनब कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहे थे और 2024 में सगाई की थी. अपनी सगाई के समय अखिल ने इंस्टाग्राम पर इसकी अनाउंसमेंट की थी.

अखिल ने पिक्चर शेयर करते हुए लिखा था, "मुझे हमेशा के लिए मिल गया. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ज़ैनब रावजी और मैं खुशी-खुशी सगाई कर रहे हैं."

शादी में पहुंचे साउथ के बड़े सितारे ज़ैनब रावजी हैदराबाद के फेमस बिजनेसमैन ज़ुल्फ़ी रावजी की बेटी हैं, जो कंस्ट्रक्शन बिजनेस से जुड़े हैं. इस शादी के फंक्शन में चिरंजीवी, राम चरण और ‘केजीएफ’ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील जैसी कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं.